Pages

Highlight Of Last Week

Search This Website

Wednesday, March 14, 2018

किसानों को मिली नई तकनीकों की जानकारी

किसानों को मिली नई तकनीकों की जानकारी








बिजनौर में अमर उजाला और रुचि इलेक्ट्रानिक्स की ओर से आयोजित महाचौपाल महोत्सव में किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है। किसानों ने महोत्सव में लगे स्टॉल पर अनेक लाभदायक जानकारी हासिल की। किसानों ने खेती से जुड़ी मशीनों की खरीदारी में दिलचस्पी भी दिखाई है। किसान, महाचौपाल महोत्सव के आयोजन को किसानों के लिए सकारात्मक पहल मान रहे हैं। 













खेती से जुड़ी अनेक योजनाओं व नवीन खेती के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए अमर उजाला द्वारा समय-समय पर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। अखबार के माध्यम से किसानों की समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया जाता है। 










किसानों को सभी तरह की योजनाएं व तकनीक के बारे में एक मंच पर जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी मैदान में आठ मार्च से महाचौपाल महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के दूसरे दिन किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार को आजाद किसान यूनियन के संयोजक राजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, नीरू पहलवान, उदयभान सिंह, संजीव कुमार, सुभाष सिंह, सतेंद्र कुमार, शीशराम सिंह, मुनेंद्र, जुबैर अहमद, विनीत, मनोज कुमार, कामेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, कोमल सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि आयोजन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सभी स्टॉल पर जाकर जानकारी प्राप्त की। बैंक में चल रही योजनाओं के बारे में पंजाब नेशनल बैंक के स्टॉल से जानकारी प्राप्त की। किसानों ने हर स्टॉल पर जाकर कुछ न कुछ जाना। 














भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सलाहकार ओमपाल सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मवीर धनकड़, प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर, सुरपाल सिंह, जय सिंह, जितेंद्र पहलवान, नीटू सिंह, सतेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र ढाका, गिरीराज सिंह, हुकुम सिंह, सतपाल सिंह, धर्मेंद्र राणा, राजीव राठी आदि भी मौजूद रहे। उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में आयोजन स्थल पर पहुंचकर खेती संबंधी योजनाओं की जानकारी लेने का आह्वान किया है। 












खेती को रोगरहित बनाने की ली जानकारी 
इस समय गन्ने की बुआई का काम जोरों पर चल रहा है। किसान गन्ने की फसल में रोग लगने से चिंतित रहते हैं। महाचौपाल में मिट्टी से कीटों को खत्म करने संबंधी उत्पाद रखे हैं। किसानों ने जानकारी प्राप्त की। अनेक प्रकार के उर्वरकों की भी जानकारी ली। कृषि यंत्रों के बारे में जाना खेती से जुड़ीं आधुनिक मशीनों ने किसानों का ध्यान अपनी ओर खींचा। मेले में गन्ना बोने का लेजर, ट्रैंच ओपनर, छोटे ट्रैक्टर, टीलर, गेहूं काटने की मशीन, स्प्रिंकल विधि से सिंचाई करने वाली मशीन आदि उपलब्ध हैं। स्प्रिंकल विधि से सिंचाई करने वाली मशीन के बारे में किसानों ने उत्सुकता से जाना। 








सिम से चलने वाला स्टार्टर देख रह गए दंग 

मोबाइल की कॉल से चलने वाले नलकूपों के स्टार्टर व चार्ज होकर लैंप की तरह जलने वाला एलईडी बल्ब किसानों के आकर्षण का केंद्र रहा। महाचौपाल महोत्सव में किसान यह जानकर दंग रह गए कि अब वे घर बैठे भी केवल मोबाइल फोन से एक नंबर पर कॉल करके ही अपना नलकूप बंद कर सकते हैं व चला सकते हैं। इसके अलावा चार्ज करने के बाद जलने वाला एलईडी बल्ब भी किसानों में चर्चा में रहा। ट्रैक्टरों को देख खिल गईं बांछें महाचौपाल में ट्रैक्टर के भी कई स्टाल लगे हैं। ट्रैक्टर के स्टॉलों पर किसानों ने सबसे अधिक समय बिताया। उन्होंने ट्रैक्टर के बारे में काफी जानकारी प्राप्त की। किसानों ने ट्रैक्टर की कीमत, होर्स पावर आदि के बारे में पूछा। 









अखबार में पढ़कर आया हूं

झलरा से आए किसान रईस ने बताया कि उन्होंने अमर उजाला में इस महाचौपाल महोत्सव के बारे में पढ़ा था। अमर उजाला का यह आयोजन किसानों के लिए वास्तव में काफी मददगार साबित होगा। गांव महुआ के जितेंद्र त्यागी ने कहा कि वे मेले से गेहूं काटने की मशीन खरीदना चाहते हैं। यह मशीन खेती को बहुत आसान कर रही है। महुआ के ईशु कुमार ने कहा कि उन्होंने आयोजन स्थल पर काफी जानकारी प्राप्त की। सौर ऊर्जा को खेती से जोड़ने के बारे में जानकार अच्छा लगा। गांव बिलाई निवासी शैलेंद्र ने बताया कि वे ट्रैक्टर के बारे में जानकारी लेने के लिए आए हैं। एक ही जगह पर कई कंपनी के ट्रैक्टर के बारे में सारी जानकारी मिल गई है। 














इनके लगे स्टॉल 
बिजनौर। महाचौपाल महोत्सव में रुचि इलेक्ट्रोनिक्स व कुमार इवेंटस के पुरुषोत्तम कुमार, अरशद, पप्पू, शशिबाला ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड रेनॉल्ट, जीओसी टीवी, ब्लू एंड व्हाइट डिटर्जेंट पाउडर, हंस कृषि यंत्र, जेके टायर, श्री साईं डीजल एंड जनरेटर्स, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर, एशियन मोटर, मैसियो रूटावेटर, आधुनिक क्रॉप केयर, पाराशर मशीन एंड टै्रक्टर्स, मैसर्स श्रीराम मोटर्स, सिंह ट्रैक्टर्स, उत्तम शुगर मिल, वेब शुगर मिल, धामपुर शुगर मिल, कृषि विभाग, रोडेक फार्मासूटिकल, पंजाब नेशनल बैंक, नेडा, कार्यालय आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता, उद्यान विभाग, आईडब्ल्यूएमपी, उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद, गन्ना विकास परिषद, पंचायती राज आदि के स्टॉल लगाए गए हैं। यहां पर किसानों व अन्य उपभोक्ताओं को जानकारी दी जा रही है।






युवाओं ने अमर उजाला के मंच पर दिखाईं प्रतिभा 

 अमर उजाला व रुचि इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा आयोजित महाचौपाल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित गायन व नृत्य प्रतियोगिता में जिले भर के युवाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 100 से ज्यादा प्रतिभागी पहुंचे। उन्होंने मंच से अपनी प्रतिभा दिखाकर सभी को हतप्रभ कर दिया। 







महाचौपाल महोत्सव आयोजन स्थल में युवाओं को अपनी गायन व नृत्य प्रतियोगिता को साबित करने का मौका भी दिया जा रहा है। शाम को प्रतिभागियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। सेमीफाइनल में सपना, भावना, सुहैल, फहीम, हनी, रजत पाल, गगन, सुरभि, श्रृंखला, अभिजीत, पुष्पेंद्र, शगुन, कुमार सागर आदि ने कार्यक्रम में अपनी गायन व नृत्य कला का प्रदर्शन किया। युवाओं ने अपनी गायन व नृत्य प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। किसी की आवाज बहुत सुरीली थी तो किसी ने नृत्य करते हुए सभी को अपने साथ थिरकने के लिए मजबूर कर दिया। फाइनल शनिवार को आयोजित होगा। निर्णायक मंडल में बॉबी व राकेश रावत शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन क्रिएटिव आर्ट ग्रुप के प्रबंधक निदेशक नरेंद्र सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए युवा अपने परिजनों व दोस्तों के साथ पहुंचे थे। झूले में 50 प्रतिशत की छूट अखबार में महाचौपाल खबर की कटिंग दिखाने में झूले में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी।




Read More »

BHEL में 10वीं पास के लिए वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीक 20 मार्च

BHEL में 10वीं पास के लिए वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीक 20 मार्च






भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) कई पदों पर भर्ती करने जा रहा है। भर्तियां 918 ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर होनी है। 











10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा अवसर है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2018 है। 









चलिए विस्तार से जानते हैं इन नियुक्तियों के बारे में। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास और आईटीआई धारक होना अनिवार्य है। 











जॉब लोकेशन तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 








आवेदन करने के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं देनी पड़ेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://careers.bheltry.co.in पर कर सकते हैं।













आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। सिर्फ 18 से 27 वर्ष की उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। 






हालांकि अधिकतम आयु सीमा से SC/ST उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा से 10 साल की रियायत मिलेगी। ट्रेड अप्रेंटिस के इन पदों पर होगी भर्ती। 













फिटर: 330 पद, वेल्डर: 240, टर्नर: 25 पद, मशीन: 35 पद, इलेक्ट्रीशियन: 75 पद, वायरमेन: 20 पद, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 






15 पद, साधन मैकेनिक: 20 पद, डीजल मैकेनिक: 15 पद, ड्राफ्ट्समेन (मैकेनिक): 15 पद, शीट मेटल वर्कर: 15 पद, पीएसएए: 50 पद, फोर्जर एंड हीट ट्रीटर: 10 पद, बढ़ई: 15 पद, प्लंबर: 15 पद, एमएलटी पैथोलॉजी: 03 पद। अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट https://careers.bheltry.co.in पर लॉगइन कर सकते हैं।








Read More »

31 मार्च तक इन सेवाओं में आधार अनिवार्य, ये हैं मेकिंग प्वाइंट

31 मार्च तक इन सेवाओं में आधार अनिवार्य, ये हैं मेकिंग प्वाइंट





चाहे बैंक खाता हो, एलआइसी या फिर मोबाइल सर्विस। ऐसी ही कई सेवाओं को आधार से लिंक कराने की तिथि करीब आ रही है। इन सेवाओं से अपना आधार 31 मार्च तक लिंक कराना है। एक तरफ जहां शहर में ज्यादातर लोगों ने अपना आधार कार्ड बनवा लिया है, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके पास अभी आधार कार्ड नहीं है। कुछ लोगों के आधार में नाम या पता गलत है तो कुछ में मोबाइल फोन ही अपडेट नहीं है। बैंक में आधार लिंक कराने के लिए नाम और पता भी सही होना चाहिए। लोग अपने आधार में संशोधन करने और अपडेट कराने के लिए अपने घर के करीब सेंटरों पर जा सकते हैं। बस उसके लिए अपने साथ वांछित दस्तावेज ले जाने होंगे। दैनिक जागरण आपको बताते हैं कि आप बिना किसी असुविधा के अपना आधार कार्ड कैसे बनवा सकते हैं। इन जगहों पर बनेंगे आधार कार्ड वैसे तो प्रदेश में 1425 डाकघर और 1850 बैंकों में आधार कार्ड बनवाने और संशोधन करने की सुविधा है। 



इसे भी पढ़ें :-     जाड़े में होने वाली बीमारियों को दूर करते हैं धनिया के पत्ते








लखनऊ में डाकघर के अलावा कार्वी के सेंटरों और निजी एजेंसियों को भी यह काम सौंपा गया है। इन डाकघरों में बनेंगे आधार हजरतगंज जीपीओ, गोमतीनगर, इंदिरानगर, न्यू हैदराबाद, अलीगंज, निरालानगर, चौक, एलडीए कालोनी कानपुर रोड, आवास विकास कालोनी राजाजीपुरम, राजेंद्रनगर, दिलकुशा, महानगर, आलमबाग और मानकनगर इन कार्वी सेंटरों पर भी बनते हैं आधार पिछले दिनों तक कार्वी सरकारी कार्यालयों और स्कूलों सहित कई स्थानों पर शिविर लगाकर आधार कार्ड बनाती थी। 







लेकिन अब केवल सेंटरों पर ही आधार बन रहे हैं। कार्वी के जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय के पास स्थित सेंटर के अलावा अलीगंज, गोमतीनगर, आलमबाग और चौक सेंटर में भी आधार बन रहे हैं। समय का रखें ध्यान अगर आपको अपना आधार कार्ड बनवाना है तो सुबह 9:00 से 9:30 बजे के बीच डाकघरों में पहुंच जाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि भीड़ ज्यादा होने पर आपकी प्रक्रिया अगले दिन पूरी की जा सकेगी। 














हर डाकघर में केवल एक बायोमीट्रिक मशीन लगी है, जिस कारण प्रतिदिन केवल 45 से 50 आवेदकों के आवेदन लेकर आधार बनाने की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। इसी तरह कार्वी के हजरतगंज ऑफिस में भी तीन मशीने लग गई हैं। जहां रोजाना करीब 200 लोगों के आधार बनते हैं। 








यहां सुबह 9:30 से 11 बजे के बीच ही 200 फार्म वितरित हो जाते हैं। ऐसे में 11 बजे के बाद पहुंचने पर आपको बैरंग लौटना पड़ सकता है। इतना है शुल्क नया आधार कार्ड बनाने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। कार्वी और डाकघरों में आधार कार्ड नि:शुल्क बनाने के लिए फार्म दिए जाते हैं। हालांकि आधार में अपना संशोधन कराने के लिए आपको 25 रुपये शुल्क देना होगा। उसके साथ पांच रुपये जीएसटी भी लगेगा।












यह दस्तावेज लाने होंगे साथ आधार कार्ड बनवाने के लिए आपके पास मतदाता पहचान पत्र, डीएल या पासपोर्ट होना चाहिए। जन्मतिथि के लिए हाईस्कूल का प्रमाण पत्र और निवास के लिए बैंक पास बुक और बिजली का बिल (आधार कार्ड बनवाने वाले के नाम बिजली कनेक्शन होना चाहिए) के साथ आप नजदीकी आधार केंद्र पर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। 








इसके अलावा बैंक स्टेटमेंट या पासबुक, राशन कार्ड, पासपोर्ट, डाकघर की पासबुक, सरकारी विभाग या सार्वजनिक क्षेत्र की उत्पादन यूनिट (पीएसयू) की ओर से जारी पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, तीन माह के भीतर का जलकर का बिल या बिजली का बिल, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, इंश्योरेंस पॉलिसी, मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के लेटर हेड पर फोटो, शस्त्र का लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशनर कार्ड, किसान पासबुक, स्वतंत्रता सेनानी का कार्ड, आयकर असेसमेंट आर्डर , ईसीएचएच और सीजीएचएस कार्ड, ग्राम पंचायत की ओर से जारी पहचान पत्र, एमएलए, तहसीलदार, सांसद और राजत्रित अधिकारी के लेटरहेड पर पते का सत्यापन, वाहनों का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पंजीकृत लीज, सेल और रेंट एग्रीमेंट, राज्य सरकार की ओर से जारी फोटोयुक्त आय और जाति प्रमाण पत्र, गैस कनेक्शन बिल, दिव्यांगता पहचान पत्र, अभिभावक के पासपोर्ट, सरकार की ओर से पते के साथ जारी विवाह प्रमाण पत्र, राज्य और केंद्र सरकार की ओर से सरकारी आवास के आवंटन का पत्र, बेसिक टेलीफोन का बिल अथवा संपत्ति कर जमा करने की एक साल के भीतर की रसीद भी ला सकते हैं।

 













नाम और पता संशोधन में लगेंगे ये दस्तावेज पासपोर्ट, पैनकार्ड, राशनकार्ड, वोटर पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी और पीएसयू की ओर से जारी पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, शस्त्र लाइसेंस, फोटो वाले बैंक एटीएम और क्रेडिट कार्ड, पेंशनर फोटो कार्ड, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, किसान फोटो पहचान पत्र, सीजीएचएस ईसीएचएस कार्ड में से कोई एक। 











सावधानी से भरें आवेदन आधार केंद्र पर आवेदन करते समय नाम की स्पेलिंग के साथ ही जन्मतिथि और पता सही-सही भरें। ऐसा न करने पर आपको दुबारा संशोधन के लिए आवेदन करना होगा। बायोमीट्रिक के लिए आपको आधार केंद्रों पर जरूर जाना पड़ेगा। आधार कार्ड में संशोधन की दुश्वारियां आधार कार्ड बनने के साथ ही संशोधन की दुश्वारियां आम लोगों पर भारी पड़ती हैं। पता संशोधन से लेकर जन्म तिथि के संशोधन तक में 25 रुपये के निर्धारित शुल्क के बावजूद लोगों से 100 से 200 रुपये की वसूली की जाती है। कानपुर रोड के टेक्निकल इंटर कॉलेज के सामने आधार केंद्र पर भी मनमानी वसूली के मामले सामने आए। 40 रुपये निर्धारित शुल्क के स्थान पर 100 रुपये लिए जाते हैं जबकि प्लास्टिक कार्ड 100 से 200 रुपये में बनाया जाता है। कार्ड संबंधी जानकारी के लिए कार्ड पर लिखा टोल फ्री नंबर 18001801947 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। ऐसे कराएं अपना आधार लिंक - बैंक खाते से अपना आधार लिंक कराने के लिए आपको बैंक में लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं है। आप अपने बैंक के एटीएम में भी आधार लिंक करा सकते हैं। एटीएम कार्ड से स्वाइप करने के बाद दिए गए निर्देशों के अनुसार अपना आधार नंबर फीड कर सकते हैं। - अपनी किसी भी तरह की एलआइसी को अपडेट आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। बैंक और कंपनी की वेबसाइट पर यह सुविधा है। इसके अलावा आप संबंधित बैंक और कंपनी के कार्यालय की ब्रांच जाकर भी आधार लिंक कर सकते हैं। -आधार को मोबाइल से लिंक कराने के लिए अपनी सेवा प्रदाता कंपनी के आउटलेट पर जाकर अपनी फिंगर प्रिंट देने के बाद आपका आधार लिंक हो जाएगा। इसके अलावा बीएसएनएल सहित सभी टेलीकाम कंपनियों ने अपने आइवीआर नंबर भी दिए हैं। जिन पर फोन कर आधार लिंक हो सकेगा।







Read More »

जाड़े में होने वाली बीमारियों को दूर करते हैं धनिया के पत्ते

  जाड़े में होने वाली बीमारियों को दूर करते हैं धनिया के पत्ते








धनिया के पत्ते जाड़े में होने वाली बीमारियों को दूर करते हैं। इसमें पाए जाने वाला विटामिन ए, सी की मात्रा आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करती है। 













आयुर्वेदाचार्ज डॉ. कृष्णा सिंह बताती है कि जाड़ा में जमकर धनिया के पत्तेे को खाएं। 







सात फायदे 


धनिया के पत्‍ते गैस से छुटकारा दिलाने में सहायता करते है।
 जाड़े में खाना की मात्रा अधिक होने पर दस्त की शिकायत बढ़ने लगती है। 












ऐसे में धनिया की चटनी व सलाद पेट को राहत पहुंचाती है। 











पानी का सेवन कम होने केे पेशाब की समस्या बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में धनिया केे पत्ते, चटनी, सूखी धनिया का किसी भी रुप में इस्तेमाल करने पर  पेशाब मार्ग दुरुस्‍त रहता  है। 







- इसमें विटामिन ए  और सी की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो की हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधी क्षमता को मजबूत करते हैं। नियमित सेवन से वायरल बीमारी सर्दी-खांसी से छुटकारा मिलता है। 






धनिया में विटामिन सी की अधिक मात्रा होने की वजह से गठिया मरीजों को लाभ मिलता है। सूखी धनिया का पाउडर लगातार इस्तेमाल करना चाहिए।















डायबिटीज के मरीजों के लिए धनिया काफी फायदेमंद होता है। यह खून में इंसुलिन की मात्रा को नियमित करता है।









चक्कर आने की शिकायत अधिक है 









तो आंवले के साथ इसका उपयोग करने पर आपको काफी राहत मिलेगा। 





Read More »