Pages

Highlight Of Last Week

Search This Website

Wednesday, December 27, 2017

धर्मगुरुओं ने 1 जनवरी को नया साल मनाना बताया गलत

 धर्मगुरुओं ने 1 जनवरी को नया साल मनाना बताया गलत






 link :- अब रोज पाये facebook पर "मेरा देश India" की all (news)






10 दिनों के बाद नए साल के स्वागत कि सभी तैयारी कर रहे हैं। इधर हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म गुरुओं ने 1 जनवरी को नए साल का जश्न मनाना गलत बताया है। 













देवबंद के धर्मगुरुओं ने कहना है कि 1 जनवरी को शुरू होने वाला नया साल अंग्रेजों का त्योहार है। 









इसे हिंदुस्तान में रहने वालों को नहीं मनाना चाहिए।













मदरसा जामिया हुसैनिया के वरिष्ठ उस्ताद मौलाना मुफ्ती तारिक कासमी का कहना है कि इस्लाम में एक जनवरी पर नए साल की मुबारकबाद देना या फिर जश्न मनाना जायज नहीं है। 










इस्लाम में जन्मदिन मनाना या केक काटना भी नाजायज बताया गया है। 



  इसे भी पढ़ें :-   दुनिया का सबसे महंगा जूता, कीमत इनती की खरीद सकते हैं कई BMW कार









उन्होंने कहा कि जो लोग इस्लाम धर्म से जुड़े हैं उन्हें इस तरह की परंपराओं से परहेज रखना चाहिए। कहा कि इस्लाम धर्म में इस चीज की कतई इजाजत नहीं है।









 मुफ्ती तारिक ने कहा कि इस्लाम धर्म में नया वर्ष मोहर्रम माह से आरंभ होता है। 














देवबंद के श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. सतेंद्र शर्मा ने कहा कि 








हिंदू शास्त्रों में नए साल की शुरुआत चैत्र के नवरात्र के पहले दिन होती है। 










उसी दिन से नया नव विक्रम संवत शुरू होता है। हिंदुओं को उसी दिन नया साल मनाना चाहिए। 





Read More »

टाइगर ज़िंदा है ने इतने कमाए कि यकीन करना मुश्किल है

  टाइगर ज़िंदा है ने इतने कमाए कि यकीन करना मुश्किल है





मुंबई। सलमान खान की सुपर-एक्शन फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के पहले दो दिन में धमाकेदार कमाई कर ली है। फिल्म का कलेक्शन अब 70 करोड़ के करीब पहुंच गया है।












अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म टाइगर ज़िंदा है ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपने रिलीज़ के दूसरे दिन 35 करोड़ 30 लाख रूपये का कलेक्शन किया। 








ये पहले दिन के 34 करोड़ 10 लाख रूपये के कलेक्शन से एक करोड़ 20 लाख रूपये ज़्यादा है। दो दिन में फिल्म का कलेक्शन 69 करोड़ 40 लाख रूपये हो गया है। टाइगर ज़िंदा है 












को क्रिसमस का चार दिनों का एक्सटेंडेड वीकेंड मिला है और तीसरे दिन ही अगर फिल्म 100 करोड़ पार कर ले तो कोई हैरानी वाली बात नहीं लेकिन सबसे बड़ी बात ये है 








कि टाइगर ज़िंदा है ने इसी साल आई कबीर खान निर्देशित ट्यूबलाइट के वीकेंड कलेक्शन 64 करोड़ 77 लाख रूपये को सिर्फ़ दो दिनों में पीछे छोड़ दिया है।












साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाले सलमान खान के लिए ये एक तरह से अपने चाहने वालों को सॉलिड क्रिसमस गिफ़्ट है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये कि सलमान खान को दर्शक जिस जॉनर में पसंद करते हैं, इस बार उनके सुपरस्टार ने वो बाज़ी अपने हाथ में रखी। एक्शन, सलमान की पहली पसंद है। 








इसी एक्शन के कारण सलमान ने फिल्म वांटेड से बॉलीवुड में अपना 'पुनर्जन्म ' पाया। फिल्म ट्यूबलाइट में उन्होंने इमोशन का दांव खेला, जो उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा था। करीब दो घंटे 41 मिनट की इस फिल्म में डेढ़ सारे मुल्कों की सैर, सीक्रेट मिशन , कटरीना कैफ़ के साथ 'बर्फ़ीला' रोमांस, न्यू-एज सुपर-एसॉल्ट मशीनगन्स और करारे एक्शन हैं। करीब 150 करोड़ (प्रिंट और पब्लिसिटी छोड़ कर ) में बनी और देश भर में साढ़े चार हजार से ज़्यादा स्क्रीन्स में रिलीज़ की गई टाइगर ज़िंदा है, साल 2014 में इराक में आतंकवादी संगठन आई एस आई एस के हाथों बंधक बनाई गई 25 नर्सों को छुड़वाने का मिशन है।













सलमान खान न सिर्फ़ इस साल आई बाहुबली -द कन्क्लूजन (हिंदी डब ) के 41 करोड़ रूपये की ओपनिंग को पार करने से चूक गए बल्कि अपनी ही दो फिल्मों प्रेम रतन धन पायो (40 करोड़ 35 लाख ) और सुल्तान ( 36 करोड़ 54 लाख) के पहले दिन के कलेक्शन को भी नहीं क्रॉस कर सके।









Read More »

न्यू ईयर पर BSNL लेकर आया धमाकेदार ऑफर, आपने रिचार्ज कराया क्या?

न्यू ईयर पर BSNL लेकर आया धमाकेदार ऑफर, आपने रिचार्ज कराया क्या?





न्यू ईयर पर बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। प्लान इतना स्पेशल है, जाइए और जल्दी से रिचार्ज करा लीजिए













बीएसएनएल ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 74 रुपये का एक कांबो वाउचर पेश किया है, 












जो ब्लैक आउड डे में भी सक्रिय रहेगा।














इस कांबो ऑफर में एक जीबी डाटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन के अतिरिक्त 10 मिनट का टॉक टाइम भी दिया जा रहा है








यह ऑफर 24 दिसंबर 2017 से 1 जनवरी 2018 तक 9 दिनों के लिए उपलब्ध होगा। 












विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर दी गई है।








पंजाब परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार एसके गुप्ता ने बताया 












कि ग्राहकों को सस्ती एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।










Read More »

नए साल में FB पर like, comment और share बंद होंगे, ये साइट्स होंगी बैन

 नए साल में FB पर like, comment और share बंद होंगे, ये साइट्स होंगी बैन




नए साल 2018 में हर तरफ बहुत सारे बदलाव आएंगे, इसी तरह टेक्नोलॉजी में भी कुछ चेंजेस होने वाले हैं, 












आपकी फेवरेट सोशल मीडिया साइट Facebook इस नए साल में कुछ नए रूल्स लाने वाली है, 







Facebook पर बहुत सारे लोग बिजनेस करते हैं और पैसे कमाते हैं, और अपनी कमाई बढाने के लिए वो यूजर्स के वॉल पर अपने बिजनेस की पोस्ट करते हैं 













जिससे जितने ज्यादा लोग इसे देखें और Like, Share, Comment करें उतना उसके बिजनेलॉस के लिए अच्छा होता है. 









लेकिन Facebook का कहना है कि इस वजह से साइट पर इतना ज्यादा मेस हो जाता है 











कि फेसबुक ने बिना वजह के और अपने पर्सनल बिजनेस बढ़ाने के लिए किए गए Like, Share Comments को रिस्ट्रिक्ट करने का सोचा है, 







कुछ रूल्स जिससे FB को इतना पता चल जाए कि कौन से पोस्ट बेकार के हैं और उन्हें ऑटोमेटिकली ब्लॉक कर दिया जाए. 











इससे बेवजह के Like, Share और Comments पर पूरी तरह कंट्रोल हो जाएगा, सरकार ने भी कुछ वेबसाइट्स को बंद करने के बारे में सोचा है, 








करीब 5000 ऐसी वेबसाइट्स बंद होने वाली हैं जिनकी वजह से समाज में गंदगी फैलती है और बच्चों की सिक्युरिटी पर भी सवाल खड़ा होता है, 








वेबसाइट बनाने पर उसके कंटेन्ट पर से सरकार की तरफ से ही कुछ रुल्स होंगे, किस तरह का कंटेन्ट साइट पर दिखा सकते हैं किस तरह का नहीं, देखें वीडियो जानिए क्या है ये नए रूल्स.





Read More »

2018 आने से पहले घर में करें ये 8 बदलाव, पूरे साल प्रसन्न रहेगी महालक्ष्मी

2018 आने से पहले घर में करें ये 8 बदलाव, पूरे साल प्रसन्न रहेगी महालक्ष्मी





कुछ ही दिनों के बाद नया साल 2018 शुरू होने वाला है। नए साल आपने साथ नई एनर्जी और अवसर लेकर आता है। ऐसे में इस मौके का फायदा उठाकर वास्तु की मदद से अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदला जा सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आने वाला साल आपके लिए बेहद सौभाग्यशाली हो और आपका घर ही आपकी किस्मत को चमकाने में आपकी मदद करें तो हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे आसान वास्तु टिप्स जो आपके लिए लाभदायक हो सकते हैं।










घर-दुकान का मेन गेट


सबसे पहले ध्यान दें घर के दरवाजे पर। नए साल में कहीं ऐसा ना हो कि भाग्य आपके दरवाजे से आकर ही वापस चला जाए। घर-दुकान में सौभाग्य बढ़ाने के लिए दरवाजे पर ऊं, स्वस्तिक या श्री का निशान बनाएं।








घर लाए लाफिंग बुद्धा


नए साल में किस्मत चमकाने का एक और आसान उपाय है लाफिंग बुद्धा। घर की उत्तर पूर्व दिशा में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति या तस्वीर लगाने से कई लाभ मिलते हैं।














घर-दुकान में करवाए पेंट


अगर आप दीपावली के मौके पर घर-दुकान को पेंट नहीं करावा पाए हैं तो नए साल पर जरूर करवाएं। वास्तु अनुसार घर-दुकान में नीला, सफेद, पीला, हरा रंग का प्रयोग शुभ होता है।






लगाएं इनमें से कोई 1 पौधा


अपने घर या दुकान में नए साल में मनी प्लांट, बैम्बू या तुलसी का पौधा लगाएं। ऐसा करना दुर्भाग्य खत्म करने में मदद करता है और शुभ अवसरों को बढ़ाता है।












इन्हें करें घर-दुकान से बाहर


नए साल में पुराने कबाड़े या खराब सामान को घर-दुकान से बाहर निकाल दें, खासकर उत्तर दिशा में अगर कोई बेकार वस्तु हो तो। उत्तर दिशा धन और भाग्य वृद्धि के लिए बेहद अहम होती है।








घर-दुकान में रखें एक्वेरियम


नए साल में घर-दुकान को एक्वेरियम से सजाएं। एक्वेरियम को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना बेहद शुभ होता है। इसमें कुछ गोल्डन यानि सुनहरे रंग की मछलियां और एक काले रंग की मछली रखनी चाहिए।












घर-दुकान का मंदिर


नए साल में अपने घर या दुकान के मंदिर पर भी विशेष ध्यान दें। मंदिर किचन या बाथरुम के पास नहीं होना चाहिए। वास्तु अनुसार मंदिर पश्चिम दिशा में रखना शुभ होता है।









इस बात का भी रखें खास ख्याल


घर या दुकान की सफाई सूरज डूब जाने के बाद बिल्कुल भी न करें। यदि सूर्यास्त के बाद झाड़ू-पोछा किया जाता है तो लक्ष्मीजी नाराज होती हैं और पैसों की समस्या हो सकती है।




Read More »