Pages

Search This Website

Wednesday, March 14, 2018

जाड़े में होने वाली बीमारियों को दूर करते हैं धनिया के पत्ते

  जाड़े में होने वाली बीमारियों को दूर करते हैं धनिया के पत्ते








धनिया के पत्ते जाड़े में होने वाली बीमारियों को दूर करते हैं। इसमें पाए जाने वाला विटामिन ए, सी की मात्रा आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करती है। 













आयुर्वेदाचार्ज डॉ. कृष्णा सिंह बताती है कि जाड़ा में जमकर धनिया के पत्तेे को खाएं। 







सात फायदे 


धनिया के पत्‍ते गैस से छुटकारा दिलाने में सहायता करते है।
 जाड़े में खाना की मात्रा अधिक होने पर दस्त की शिकायत बढ़ने लगती है। 












ऐसे में धनिया की चटनी व सलाद पेट को राहत पहुंचाती है। 











पानी का सेवन कम होने केे पेशाब की समस्या बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में धनिया केे पत्ते, चटनी, सूखी धनिया का किसी भी रुप में इस्तेमाल करने पर  पेशाब मार्ग दुरुस्‍त रहता  है। 







- इसमें विटामिन ए  और सी की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो की हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधी क्षमता को मजबूत करते हैं। नियमित सेवन से वायरल बीमारी सर्दी-खांसी से छुटकारा मिलता है। 






धनिया में विटामिन सी की अधिक मात्रा होने की वजह से गठिया मरीजों को लाभ मिलता है। सूखी धनिया का पाउडर लगातार इस्तेमाल करना चाहिए।















डायबिटीज के मरीजों के लिए धनिया काफी फायदेमंद होता है। यह खून में इंसुलिन की मात्रा को नियमित करता है।









चक्कर आने की शिकायत अधिक है 









तो आंवले के साथ इसका उपयोग करने पर आपको काफी राहत मिलेगा। 





No comments:

Post a Comment