सुजुकी भारत में लॉन्च करेंगी अपनी दमदार बाइक
जापान की वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने हाल ही में अपनी नई क्वार्टर लीटर मोटरसाइकिल GSX250r को यूके में लॉन्च किया है.
इसे भी पढ़ें :- क्यों बॉलीवुड? इन 15 दिनों को पनौती मानता है,
यूके में इस मोटरसाइकिल की कीमत GBP 4299 करीब 3.5 लाख रूपए है. सबसे पहले कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को चाइना में पिछले साल पेश किया था.
अब कहा जा रहा है कि कंपनी इसे भारत में साल के अंत तक पेश कर सकती हैं.
इसके अलावा कंपनी ने अभी हाल ही में इस बाइक को पूरी तरह से पोर्टेबल लुक दिया है.
इसके इंजन पर एक नज़र: 24 9 सीसी में बाइक में सिलेंडर इंजन लगा है जो 8,000 आरएमएम पर 24.7bhp बिजली और 6,500 rpm पर 23.4 एनएम की टारक प्रदान करता है.
इसे भी पढ़ें :- दिल्ली की हॉट कुड़ियों को बोलो I Love You, तो मिलते हैं ऐसे अमेजिंग रिएक्शन! देखें जरा
साथ ही यह बाइक 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ लैस है इसके अलावा में यह बाइक 17 इंच के अलोंय व्हील लगाए गए हैं
जब सुरक्षा के लिए 12 एस सिस्टम में केवाईबी सस्पेंशन दिया गया है.
इसे भी पढ़ें :- ये कारें. बिना पेट्रोल-डीजल के चलती हैं
फीचर्स के बारे में बात करें तो जीएसएक्स -250 आर को बेहतर बनाने के लिए इस में मजबूत मैटल का इस्तेमाल किया गया है. जब मोटो जीपी की तरह बाइक पर सफेद, ब्लैक और ब्लू रंग दिया गया है
जिसके साथ यह काफी स्पोर्ट्स का नज़र आता है. जीएसएक्स -250 आर में फ्रंट हाइड पर रिंग लाइट के साथ एलईडी टेल लाइट लगाए गए हैं अब देखना है कि अब जापानी टु-व्हीलर कंपनियां अब अधिकतर सुपर स्पोर्ट सेगमेंट में 250 सीसी सेगमेंट में अधिक फोकस कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :- 250 करोड़ के बंगले में रहती हैं राधे मां, अंदर से ऐसा आता है नजर









No comments:
Post a Comment