28 गेंदों में 8 रन पर गिरे इतने विकेट, हैदराबाद ने मुंबई की 'दुनिया हिला दी'
मुंबई इंडियन्स का थीम सॉन्ग 'दुनिया हिला देंगे' मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उलट साबित हुआ।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की पूरी टीम 18.4 ओवर में महज 118 रन पर ढेर हो गई।
मुंबई इंडियन्स का थीम सॉन्ग 'दुनिया हिला देंगे' मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उलट साबित हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की पूरी टीम 18.4 ओवर में महज 118 रन पर ढेर हो गई।
इसे भी पढ़ें :- भारत में मिली दुनिया की सबसे लंबी गुफा की रहस्यमयी दुनिया
पहली पारी के बाद ऐसा लग रहा था कि मुंबई आसानी से लक्ष्य को हासिल कर जीत की राह पर लौट आएगी लेकिन सनराइजर्स के गेंदबाजों ने ऐसा कहर ढाया कि मुंबई की टीम 18.5 ओवर में महज 87 रन पर ढेर हो गई। मुंबई को दो बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव(34) और हार्दिक पंड्या(24) ही दो अंक के आंकड़े तक पहुंच सके।
मुंबई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 ओवर में 4 विकेट खोकर 73 रन बना लिए थे। एक छोर पर फॉर्म में चल रहे सूर्य कुमार यादव(32) खेल रहे थे वहीं दूसरी तरफ केरन पोलार्ड(9) थे। मुंबई को जीत के लिए 42 गेंद में 46 रन बनाने थे। मैच एक तरह से मुंबई की पकड़ में था।
इसे भी पढ़ें :- दुनिया की ऐसी चीटियां जो खुद को उड़ा लेती हैं और रिसर्च में नाम मिला है फिदायीन, हैं बेहद खतरनाक
लेकिन इसके बाद सनराइजर्स के कप्तान ने गेंद राशिद खान के हाथों में थमा दी। राशिद ने कप्तान को निराश नही किया और पहली ही गेंद पर पोलार्ड को स्लिप पर खड़े शिखर धवन के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया।
इसके बाद अगले ओवर में विलियमसन ने गेंद बासिल थंपी के हाथों में थमा दी। थंपी ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए ओवर की पांचवीं गेंद पर एक तरफ मोर्चा संभाले सूर्यकुमार यादव को राशिद खान के हाथों डीप स्क्वैर पर लपकवा दिया और मुंबई को परेशानी में डाल दिया। 6 विकेट गंवाने के बाद मुंबई को 30 गेंद में 42 रन बनाने थे और दो नए बल्लेबाज पिच पर थे। ऐसे में विलियमसन ने बड़ा कदम उठाते हुए गेंद राशिद की जगह सिद्धार्थ कौल के हाथों में सौंप दी।
पारी का 16वां ओवर करने आए कौल ने दूसरी ही गेंद पर मिचेल मैक्लेघन को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद बैटिंग करने आए मयंक मार्कंडे भी 2 गेंद पर 1 रन बनाकर ओवर की आखिरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। ऐसे में टीम को दबाव में देख एक बार फिर कप्तान ने गेंद राशिद के हाथों में सौंप दी। 17वें ओवर में राशिद के सामने हार्दिक जैसा विस्फोटक बल्लेबाज था लेकिन उन्होंने मेडन ओवर डालकर मुंबई को और दवाब में ला दिया। ऐसे में मुंबई के सामने जीत के लिए 18 गेंद में 39 रन बनाने की स्थिति आ गई और उसके पास केवल दो विकेट बाकी थे। ऐसे में 18वें ओवर की पहली गेंद खेलने बुमराह आए और कौल की गेंद पर लपके जाने से बच गए। इसके बाद कौल ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए हार्दिक को शॉट्स खेलने का मौका नहीं दिया। चौथी गेंद पर कौल ने हार्दिक को थर्ड मैन बाउंड्री पर थंपी के हाथों कैच कराकर मुंबई के लिए मैच एक तरह से खत्म कर दिया। हार्दिक हैदराबाद की कसी हुई गेंदबाजी के आगे 19 गेंद में 3 रन बना सके।
हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने मुंबई के बल्लेबाजों की ये स्थिति हो गई कि वो 28 गेंद में 5 विकेट खोकर केवल 8 रन बना सके। और मैच उनके हाथ से फिसल गया। मुस्तफिजुर रहमान के रूप में बासिल थंपी ने आखिरी विकेट लेकर हैदराबाद को यादगार जीत दिला दी। इससे पहले हैदराबाद वानखेड़े में मुंबई से कोई मैच नहीं जीत सका था।
No comments:
Post a Comment