लाखों कमाना हो तो ऐसे करें हरी मिर्च की खेती
जिले के ग्राम कुलमनखेड़ी का एक किसान ने खेती के परंपरागत तरीके को छोड़कर आधुनिक तकनीक अपनाई और अब लाखों रुपए कमा रहा है।
इसे भी पढ़ें :- एक मिनट में मटके जैसे पेट को फ्लैट करने का रामबाण उपाय!
ये किसान नेट हाउस लगाकर हरी मिर्च उगाई।
जानकारी अनुसार ग्राम कुलमनखेड़ी के किसान बालू शाह पिता रसूल शाह आधुनिक तकनीक अपनाकर अपनी खेती से मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें :- यारों के यार होते हैं सिंह राशि वाले, आप भी संभल कर रहें
बालू शाह आधुनिक तकनीक नेट हाउस बनाकर मिर्च का उत्पादन कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।
नेट हाउस की खेती को अपनाने वाले बालू शाह सीमांत कृषक हैं,
जिन्होंने अपने दो हजार वर्ग मीटर नेट हाउस में हरी मिर्च की खेती कर उद्यानिकी क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की।
शाह बताते हैं कि उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर अपने खेत पर नेट हाउस का निर्माण कराया और मिर्च की खेती करना शुरू की।
इसे भी पढ़ें :- ये कारें. बिना पेट्रोल-डीजल के चलती हैं
समय-समय पर विभागीय अधिकारियों से बेहतर उत्पादन का तरीका एवं प्रबंधन जानकरी लेकर हरी मिर्च से धीरे-धीरे अच्छी आमदनी प्राप्त होने लगी।
No comments:
Post a Comment