Pages

Search This Website

Tuesday, October 10, 2017

खनकती चूड़ियाँ महकता आँगन नारी का श्रृंगार हैँ चूड़ियाँ,

खनकती चूड़ियाँ महकता आँगन नारी का श्रृंगार हैँ चूड़ियाँ,


नारी का श्रृंगार हैँ चूड़ियाँ, एक सुहागन स्त्री का मान हैँ चूड़ियाँ, रसोई मेँ रोटियाँ बनाते खनकती हैँ चूड़ियाँ, घर को बुहारते हाथोँ मेँ खनकती चूड़ियाँ,











बच्चे को दुलारती माँ की चूड़ियाँ. चूड़ियाँ एक पारम्परिक गहना है








जिसे भारत सहित दक्षिण एशिया में महिलाएँ कलाई में पहनती हैं.चूड़ी नारी के हाथ का प्रमुख अलंकरण है,










भारतीय सभ्यता और समाज में चूड़ियों का महत्वपूर्ण स्थान है.







है. हिंदू समाज में यह सुहाग का चिह्न मानी जाती है. भारत में जीवितपतिका नारी का हाथ चूड़ी से रिक्त नहीं मिलेगा.










भारत के विभिन्न प्रांतों में विविध प्रकार की चूड़ी पहनने की प्रथा है. कहीं हाथीदाँत की, कहीं लाख की, कहीं पीतल की, कहीं प्लास्टिक की, कहीं काच की, आदि. आजकल सोने चाँदी की चूड़ी पहनने की प्रथा भी बढ़ रही है.







इन सभी प्रकार की चूड़ियों में अपने विविध रंग रूपों और चमक दमक के कारण काच की चूड़ियों का महत्वपूर्ण स्थान है. सभी धर्मों एवं संप्रदायों की स्त्रियाँ काच की चूड़ियों का अधिक प्रयोग करने लगी हैं.











हिन्दू परिवारों में सदियों से यह परम्परा चली आ रही है कि सास अपनी बडी़ बहू को मुंह दिखाई रस्म में सुखी और सौभाग्यवती बने रहने के आशीर्वाद के साथ वही कंगन देती है







जो पहली बार ससुराल आने पर उसकी सास ने दिए थे. पारम्परिक रूप से ऐसा माना जाता है कि सुहागिन स्त्रियों की कलाइयां चूडिय़ों से भरी रहनी चाहिए.









No comments:

Post a Comment