इतना लंबा पिज्जा, खाना तो छोड़िए, देखने के लिए भी दो किमी चलना होगा
अगर आपके सामने टेबल पर दुनिया का सबसे लंबा पिज्जा पड़ा हो जाहिर सी बात है
इसे भी पढ़ें :- क्यों बॉलीवुड? इन 15 दिनों को पनौती मानता है,
आप उसकी तस्वीरें पहले उतारेंगे और खाने की तो बाद में सोचेंगे।
लॉस एंजेल्स ईस्ट में कुछ ऐसा ही हुआ। यहां पर दुनिया का सबसे लंबा पिज्जा बनाकर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें :- खनकती चूड़ियाँ महकता आँगन नारी का श्रृंगार हैँ चूड़ियाँ,
इसकी लंबाई करीब 2 किलोमीटर है। गिनीज बुक रिकॉर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इस पिज्जा ने पिछले साल के ईटली के सबसे लंंबे पिज्जा का रिकॉर्ड तोड़ गिनीज बुक का ताज अपने नाम कर लिया है।
इस पिज्जा को दर्जनों शेफ और लोगों ने मिलकर कैलिफोर्निया के एक ऑटो क्लब स्पीडवे में बनाकर तैयार किया है।
इसे भी पढ़ें :- दिल्ली की हॉट कुड़ियों को बोलो I Love You, तो मिलते हैं ऐसे अमेजिंग रिएक्शन! देखें जरा
से ही इसने 6,333 यानि 1.93 किलोमीटर की दूरी तय की वैसे ही इसने ईटली के पिज्जा को पीछे छोड़ दिया था।
जैसे ही इसने 6,333 यानि 1.93 किलोमीटर की दूरी तय की वैसे ही इसने ईटली के पिज्जा को पीछे छोड़ दिया था। हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड के रिप्रेजेंबटेटिव ने इसे दुनिया का सबसे लंबा पिज्जा होने का सर्टिफिकेट दिया है। साल 2016 में ईटली में दुनिया का सबसे लंबा पिज्जा बनाया गया था जिसकी कुल लंबाई 6,082 फीट के करीब थी।
इसे भी पढ़ें :- ये कारें. बिना पेट्रोल-डीजल के चलती हैं
कैसे तैयार हुआ यह पिज्जा
पिज्जा बनाने का तरीका भी बड़ा अनोखा था। इस लंबे चौड़े पिज्जा को बनाने में पूरे आठ घंटे का समय लगा। हर 17 से 18 मिनट में एक्सपर्ट और वॉलिन्टियर्स के दवारा ओवन बदल बदलकर तैयार किया गया है। 3,632 किलो आटा, 1,634 किलो चीज़, 2,542 किलो ग्राम साल्सा सॉस को मिलाकर इस हाई-फाई पिज्जा को तैयार किया गया है।
पिज्जा बनाने का तरीका भी बड़ा अनोखा था। इस लंबे चौड़े पिज्जा को बनाने में पूरे आठ घंटे का समय लगा। हर 17 से 18 मिनट में एक्सपर्ट और वॉलिन्टियर्स के दवारा ओवन बदल बदलकर तैयार किया गया है। 3,632 किलो आटा, 1,634 किलो चीज़, 2,542 किलो ग्राम साल्सा सॉस को मिलाकर इस हाई-फाई पिज्जा को तैयार किया गया है।
मानवता और दोस्ती का मैसेज देगा यह पिज्जा
यह इवेंट हयूमैनिटी एंड फ्रेंडशिप का अनोखा मैसेज देने के लिए रखा गया था। इवेंट ऑर्गनाइजर का कहना है कि इस इवेंट से होने वाली कमाई को लोकल फूड बैंक और अनाथ लोगों को बांट दी जाएगी।
यह इवेंट हयूमैनिटी एंड फ्रेंडशिप का अनोखा मैसेज देने के लिए रखा गया था। इवेंट ऑर्गनाइजर का कहना है कि इस इवेंट से होने वाली कमाई को लोकल फूड बैंक और अनाथ लोगों को बांट दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment