शायद अपने कभी नहीं देखा होगा ये रहस्यमीय जीव
हमारी धरती अजीबो-गरीब जीवों से भरी पड़ी है और जब भी इनकी फोटोज सामने आती हैं तो लोग हैरत में पड़ जाते हैं। एक ऐसी ही फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
इसे भी पढ़ें :- क्यों बॉलीवुड? इन 15 दिनों को पनौती मानता है,
क्रोनडॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के साउथ टेक्सास हंटिंग ने अपने फेसबुक पेज पर यह फोटो शेयर की है।
इसके लिए दावा किया गया है कि यह दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा मेंढक है।
इसे भी पढ़ें :- ये हैं 10 अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड
हालांकि, कुछ यूजर्स इसे फोटोशॉप की करामात भी बता रहे हैं।
साउथ टेक्सास हंटिंग एसोशिएशन द्वारा जारी की गई इस फोटो में टेक्सास के फेमस शिकारी मर्कज रेंगल नजर आ रहे हैं। रेंगल का दावा है कि उन्होंने ही इस विशाल मेंढक का शिकार किया।
यह फोटो इन दिनों शोसल मीडिया में वायरल है, जिसके लिए यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
हालांकि, टेक्सास हंटर एसोशिएशन का दावा है कि यह असली फोटो है और रेंगल ने ही इसका शिकार किया है।
इसे भी पढ़ें :- चाय का स्वाद बढ़ाने के अलावा वजन कम करने में भी मददगार है इलायची
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेंगल ने अपनी रायफल से इस विशाल मेंढक का शिकार बेट्सविले सिटी के पास किया, जिसका वजन करीब 6 किलो है।
वहीं, डेली स्टार के ऑनलाइन सर्वे में 57 फीसदी लोगों ने इसे ऑप्टिकल इलूजन यानी की भ्रम बताया है। टेक्सास पार्क और वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट के प्रवक्ता स्टीव लाइनकूट का कहना है कि यह फोटो असली है और फोटो के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई।
स्टीव का यह भी दावा है कि यह पहला मौका नहीं है, जब कोई अजीबोगरीब जीव सामने आया है। इससे पहले भी इस तरह के कई समुद्री जीव लोगों को हैरत में डाल चुके हैं।
No comments:
Post a Comment