डिनर की फोटो शेयर करने से पति ने पत्नी को दिया तलाक
सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी में इतना ज्यादा घुलमिल गया है कि लोग अपनी हर चीज की जानकारी इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपने जानने वालों-दोस्तों और रिश्तेदारों तक पल-पल पहुंचाते रहते हैं।
इसे भी पढ़ें :- बहन होगी तेरी : गर्मी ज्यादा लगे तभी देखने जाएं
कई लोग अपने पल-पल की अपटेड सोशल मीडिया पर देते रहते हैं,
लेकिन ऐसा करना एक पत्नी के लिए घातक साबित हुआ।
इसे भी पढ़ें :- सचिन तेंदुलकर की ज़िन्दगी का रोमांटिक पहलू भी दिखाएगी बायोपिक 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स'
पति ने पत्नी की इसकी वजह से अपनी जिंदगी से बेदखल कर दिया।
दरअसल जार्डियन की रहने वाली एक पत्नी ने अपने पति के लिए एक लग्जरी रेस्टोरेंट में रोमांटिक डेट अरेंज की। पति-पत्नी तैयार होकर रेस्टोरेंट पहुंचें।
टेबल स्वादिष्ट खानों से भर गया, लेकिन खाना खाने के बजाए पत्नी खाने की तस्वीरें खींचने लगी। वो चाहती थी कि डिनर की फोटो वो स्नैपचैट पर अपलोड करे और इसके लिए वो खने की तस्वीरें खींचने लगी।
पत्नी खाना खाने से पहले डिनर की फोटो स्नैपचैट पर अपलोड करना चाहती थी,
इसे भी पढ़ें :- ये कारें. बिना पेट्रोल-डीजल के चलती हैं
लेकिन उसके पति को भूख बहुत तेज लगी थी। वो बार-बार खाने की तरफ हाथ बढ़ा रहा था, लेकिन पत्नी ने उसे खाने से रोक दिया।
पत्नी की इस बात से पति इतना नाराज हुआ कि वो अपनी पत्नी से वही लड़ने लगा। लड़ाई इतनी बढ़ गई
कि उसने अपनी पत्नी को रेस्टोरेंट में तलाक दे दिया। इतना ही नहीं पत्नी को तलाक देने के बाद वो बिना बिल चुकाए ही वहां से चला गया।
No comments:
Post a Comment