Pages

Search This Website

Wednesday, November 1, 2017

दुनिया के सबसे मंहगे जानवर, जिनकी कीमत सुन दंग रह जाएंगे

 दुनिया के सबसे मंहगे जानवर, जिनकी कीमत सुन दंग रह जाएंगे


आमतौर पर लोग कुत्ता, बिल्ली, तोते, चिड़िया और इसके अलावा कई तरह के जानवर पालते हैं. लेकिन कुछ लोगों के ठाठ अलग ही होते हैं. 





सफेद शेर के बच्चे







वो कुछ ऐसे जानवर पालते हैं, जो सबसे अलग होते हैं. दिखने में तो ये अलग होते ही हैं,








लेकिन इनके दाम सुनकर तो आपके तोते मेरा मतलब है कि आपके होश उड़ जाएंगे. इसीलिए इनको दुनिया के सबसे मंहगे जानवर की श्रेणी में रखा गया है.




ये हैं दुनिया को सबसे मंहगे जानवर










यह शेरों की सबसे रेयर प्रजाति है. सफेद शेर सबसे ज्यादा दुर्लभ होते हैं.







ये आमतौर पर दक्षिण अफ्रीका में ही पाए जाते हैंऔर अब पूरी दुनिया में इसकी कुल आबादी सिर्फ 300 बची है. इसलिए इनके एक बच्चे की कीमत 1,38,000 डॉलर तक होती है.








ये कुत्तों की एक बहुत ही अलग ब्रीड होती है. सर लैंसलॉट एनकॉर क्लोन प्रोसीजर से बनाया गया था. इसीलिए इसकी कीमत 1,55,000 डॉलर तक रखी गई है.



                         Open this link :- अब रोज पाये twitter पर "मेरा देश India" की all (news)



तिब्बतन मस्टिफ







दूसरे कुत्तों के मुकाबले इस कुत्ते का आकार और लंबाई काफी ज्यादा होती है. इसी लिए ये काफी मंहगे भी होते हैं. इनकी लंबाई तो होती ही है, साथ ही ये बेहद खतरनाक भी होते हैं. इनकी कीमत 582,000 डॉलर बताई जाती है.





मिस मिसी









ये दुनिया की सबसे मशहूर गाय है, जिसका नाम मिस मिसी है. मिसी ने साल 2009 में एक बहुत बड़ी चैंपियनशिप जीती थी और इसी जीत के बाद उसकी कीमत बहुत ज्यादा हो गई थी. आज इसकी कीमत 1200,000 डॉलर है.




युवराज








लगभग 1.5 टन वजन और 5 फीट 9 इंच की लंबाई का यह भैंसा, जिसका नाम युवराज है. इस भैंसे की कीमत 1500,000 डॉलर लगाई गई थी, लेकिन इसके मालिक ने इसे बेचने से इंकार कर दिया. आपको बता दें कि ये हर रोज 20 लीटर दूध और 15 किलो फल खाता है और इसीलिए ये दुनिया के सबसे मंहगे जानवर में नंबर एक पर है.










No comments:

Post a Comment