बहुत काम की हैं ये 8 चीजें, दूर कर सकती हैं आपकी परेशानियां
तंत्र क्रियाओं में अनेक वस्तुओं का उपयोग किया जाता है। ये वस्तुएं दिखने में बहुत ही साधारण होती हैं, लेकिन होती बहुत ही चमत्कारी हैं। आज हम आपको तंत्र क्रियाओं में काम आने वाली कुछ ऐसी ही वस्तुओं के बारे में बता रहे हैं। यदि इनका विधि-विधान से सही प्रयोग किया जाए, तो ये हर परेशानी दूर कर देती हैं तथा साधक की हर मनोकामना भी पूरी करती हैं।
उपाय
1. किसी शुभ मुहूर्त में 11 लघु नारियल मां लक्ष्मी के चरणों में रखकर ऊँ महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्नीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् मंत्र का जाप करें। 5 माला जाप करने के बाद एक लाल कपड़े में उन लघु नारियलों को लपेट कर तिजोरी में रख दें। दूसरे दिन किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दें। इस उपाय से धन लाभ होने की संभावना बनती है।2.अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में कभी धन-धान्य की कमी न रहे और अन्न का भंडार भरा रहे तो 11 लघु नारियल एक पीले कपड़े में बांधकर रसोई घर के पूर्वी कोने में बांध दें।
इसे भी पढ़ें :- देश में सबसे प्रदूषित है पवित्र नगरी बनारस की हवा
उपाय
1.काली हल्दी के 9 दाने बनाएं। उन्हें धागे में पिरोकर धूप, गूगल और लोबान से शोधन करने के बाद पहन लें। जो भी व्यक्ति इस तरह की माला पहनता है, वह ग्रहों के दुष्प्रभावों, टोने- टोटके व नजर के प्रभाव से सुरक्षित रहता है।
2. यदि आप किसी भी नए काम के लिए जा रहे हैं, तो काली हल्दी का टीका लगाकर जाएं। यह टीका आपको सफलता दिलाएगा।
3. यदि आप किसी को आकर्षित करना चाहते हैं, तो रोज काली हल्दी का तिलक लगाएं।
उपाय
1.कोर्ट-कचहरी जाते समय घर के बाहर गोमती चक्र रखकर उस पर दाहिना पांव रखकर जाएं, तो उस दिन कोर्ट-कचहरी में सफलता प्राप्त होती है।
2. यदि शत्रु बढ़ गए हों तो जितने अक्षर का शत्रु का नाम है, उतने गोमती चक्र लेकर उस पर शत्रु का नाम लिखकर उन्हें जमीन में गाड़ दें तो शत्रु आप पर हावी नहीं हो पाएंगे।
इसे भी पढ़ें :- तकनीकी बारीकियों को समझ गर्ल्स बनीं बेहतर हॉर्स राइडर
उपाय
2. यदि मुकद्में में विजय प्राप्त करनी हो तो रविवार को एकाक्षी नारियल पर विरोधी का नाम लिख कर, उस पर लाल कनेर का फूल रख दें और जिस दिन न्यायालय जाएं वह फूल साथ ले जाएं।
उपाय
1.दक्षिणावर्ती शंख को अन्न भण्डार में रखने से अन्न, धन भण्डार में रखने से धन, वस्त्र भण्डार में रखने से वस्त्र की कभी कमी नहीं होती। बेडरूम में इसे रखने से शांति का अनुभव होता है।
2. इसमें शुद्ध जल भरकर, व्यक्ति, वस्तु, स्थान पर छिड़कने से दुर्भाग्य, अभिशाप, तंत्र-मंत्र आदि का प्रभाव समाप्त हो जाता है।
उपाय
1.कमल गट्टे की माला भगवती लक्ष्मी के चित्र पर पहना कर किसी नदी या तालाब में विसर्जित करें तो घर में निरंतर पैसे का आगमन बना रहता है।
2. जो व्यक्ति प्रत्येक बुधवार को 108 कमलगटटे के बीज लेकर घी के साथ एक-एक करके अग्नि में 108 आहुतियां देता है। उसके घर से दरिद्रता हमेशा के लिए चली जाती है।
उपाय
1. किसी शुक्रवार की रात को हकीक की माला से एक सौ आठ बार ऊं ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम: मंत्र का जप करें। इसके बाद माला को लक्ष्मीजी के मंदिर में अर्पित कर दें। धन से जुड़ी हर समस्या हल हो जाएगी।
2. 11 हकीक पत्थर लेकर किसी मंदिर में चढ़ा दें। कहें कि अमुक कार्य में विजय होना चाहता हूं तो निश्चय ही उस कार्य में विजय प्राप्त होती है।
इसे भी पढ़ें :- चाय का स्वाद बढ़ाने के अलावा वजन कम करने में भी मददगार है इलायची
उपाय
श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:
मंत्र का जप स्फटिक माला से ही करें। मंत्रोच्चार के साथ एक-एक चावल इस शंख में डालें। इस बात का ध्यान रखें की चावल टूटे हुए ना हो। यह प्रयोग लगातार 11 दिनों तक करें।
इस प्रकार रोज एक माला जाप करें। उन चावलों को एक सफेद रंग के कपड़े की थैली में रखें और ग्यारह दिनों के बाद चावल के साथ शंख को भी उस थैली में रखकर तिजोरी में रखें।
No comments:
Post a Comment