गिल्ले उखाडऩे में माहिर बनते जा रहे हैं जसप्रीत बुमराह, देखें टॉप
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में स्थान बनाने में कामयाब हुए थे।
वे वनडे और टी20 में इस समय भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज बने हुए हैं।
23 वर्षीय बुमराह ने हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई टी20 सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार पर कब्जा जमाया।
इसे भी पढ़ें :- कानूनी जंग के बाद अब निहलानी की ‘जूली-2’ होगी रिलीज
यॉर्कर और स्लोअर गेंदों पर पकड़ रखने वाले बुमराह अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों के गिल्ले उखाडऩे के मामले में पांचवें स्थान पर आ गए हैं।
बुमराह अब तक 18 विकेट बोल्ड के रूप में हासिल कर चुके हैं।
वैसे बुमराह के 30 मैच में 18.40 के औसत व 6.74 के इकोनोमी रेट से कुल 40 विकेट हैं।
इसके अलावा बुमराह ने 28 वनडे में 53 विकेट झटके हैं।
इसे भी पढ़ें :- महिला को डंसने के बाद नागिन ने तोड़ा दम
बोल्ड : 39
कुल मैच : 98
विकेट : 97
औसत : 24.35
इकोनोमी रेट : 6.61
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 11/4 विकेट









No comments:
Post a Comment