कूड़े-कबाड़ से बना है यह होटल, एक रात का किराया है 3,750 रुपए
गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. ऐसे में इन दिनों लोग बातें करते देखे जा रहे हैं कि भला गर्मियों में कहां घुमने जाया जाए.
हम आपको एक ऐसे अजीबोगरीब होटल के बारे में बता रहे हैं जो पुरानी बोट और रिसाइकिल्ड मटेरियल से बने होटल को 'क्यूप्रिनल्स शेड ऑफ द इयर' का अवॉर्ड मिल चुका है.
इसमें बेडरूम के अलावा लिविंग और कुकिंग स्पेस भी है.
इसे भी पढ़ें :- रैम्बो नाम का ये मगरमच्छ चलाता है बाइक, पहनता है कपड़े
ब्रिटेन के वेल्स प्रांत की डाइफी वैली में बने होटल में एक रात का किराया £45 (लगभग 3,750 रुपए) है. राशन आपको खुद लाना होगा.
डेली मेल की खबर के मुताबिक यह होटल पूरी तरह इको फ्रेंडली है. इसमें कंपोस्ट टॉयलेट है. होटल के मालिक ने ऑनलाइन इस होटल की सारी खूबियां बताने की कोशिश की हैं.
इसे भी पढ़ें :- जापान के नेक्ड रेस्टोरेंट में एंट्री से पहले उतारने होंगे कपड़े, मोटे लोगों की नहीं एंट्री-पढ़ें और भी शर्तें
स्पेन में भी है कबाड़ से बना होटल
साल 2011 में स्पेन की राजधानी मैड्रिड में भी एक ऐसा होटल बनाया गया था, जो पूरी तरीके से कूड़े-कबाड़ से बना है. इस होटल में केवल पांच कमरे हैं. इसे जर्मनी के आर्किटेक्चर हा शुल्त्ज ने बनाया है.
इसे भी पढ़ें :- महिला को डंसने के बाद नागिन ने तोड़ा दम
उन्होंने समुद्र की लहरों के साथ बहकर आए कचरों को एकत्र कर इस होटल को तैयार किया है. इसमें कूड़े के ढेर और पुराने सामनों के बाज़ारों से जुटाई हुई चीज़ें भी शामिल हैं.
No comments:
Post a Comment