क्रिसमस ट्री पर स्नोफॉल तो कर सकते हैं
क्रिसमस के त्यौहार पर क्रिसमस ट्री का खास महत्व है. यह अमूमन डगलस, बालसम या फर का पौधा होता है जिसे क्रिसमस के लिए सजाया जाता है.
इसे भी पढ़ें :- सचिन तेंडुलकर ने शेयर की सारा-अर्जुन की क्यूट फोटो
मान्यता है कि इसे सजाने से घर के भीतर सकारात्मक ऊर्जा आती है. अगर आप भी क्रिसमस ट्री सजाने की सोच रहे हों तो इसे सजाएं कुछ इस अंदाज में ताकि हर कोई देखता रह जाए.
जैसे कई तरह के रंगों में घंटियां और
रेड-गोल्डन बॉल्स. इन्हें लगाने से ट्री का आकर्षण भी बढ़ता है और इनका पारंपरिक महत्व है.
रंगीन लाइट्स से क्रिसमस ट्री सजाई जा सकती है. इन्हें लगाते वक्त प्रपोर्शन का ध्यान रखें. ट्री छोटी और लाइट्स बहुत बड़े आकार की या बहुत सी न हों. एक ही तरह की लाइट्स की बजाए कई रंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं. लाइट्स मद्धिम रौशनी वाली हों तो और भी अच्छा.
सर्दियों का मौसम है तो क्रिसमस ट्री के साथ स्नोफॉल का दृश्य तैयार किया जा सकता है. यूरोपियन देशों की तर्ज पर क्रिसमस ट्री में रुई के फाहे लगा दें ताकि ऐसा लगे मानो बर्फ गिर रही हो. ये देखने में बहुत सुंदर लगता है.
ट्री के आसपास अपने परिवार के सदस्यों और मिलने-जुलने आने वालों के लिए तोहफे रखे जा सकते हैं.
साथ ही ट्री को सांताक्लॉज की टोपी पहनाएं क्योंकि आखिरकार यही तो है जो सबकी इच्छाएं पूरी करने जा रहा है
ट्रैडिशनल लुक के लिए गोल्डन पेपर और गिल्टर्स भी आसपास छिड़क दें.







No comments:
Post a Comment