जियो के न्यू ईयर प्लान को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने पेश किया 198 रुपए का अनलिमिटेड प्लान
दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं को नए साल के मौके पर तोहफा देते हुए 198 रुपए में अनलिमिटेड प्लान की पेशकश की है।
दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं को नए साल के मौके पर तोहफा देते हुए 198 रुपए में अनलिमिटेड प्लान की पेशकश की है। इस प्लान के तहत उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड एसटीडी व लोकल कॉल की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा रोजाना एक जीबी इंटरनेट डाटा, रोजाना सौ एसएमएस तथा नि:शुल्क रोमिंग का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिन है तथा यह सभी दूरसंचार सर्किलों में उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें :- रैम्बो नाम का ये मगरमच्छ चलाता है बाइक, पहनता है कपड़े
नए उपभोक्ताओं के लिए ये सुविधाएं 229 रुपए के रिचार्ज पर उपलब्ध हैं।
कंपनी के सहायक निदेशक (उपभोक्ता कारोबार) अवनीश खोसला ने कहा कि वोडाफोन हमेशा अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सुविधा मुहैया कराने में यकीन करती है।
इसे भी पढ़ें :- जापान के नेक्ड रेस्टोरेंट में एंट्री से पहले उतारने होंगे कपड़े, मोटे लोगों की नहीं एंट्री-पढ़ें और भी शर्तें
वोडाफोन ने यह नया प्लान रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर प्लान 2018 के जवाब में पेश किया है, जिसे जियो ने शुक्रवार को ही लॉन्च किया था।
इसे भी पढ़ें :- महिला को डंसने के बाद नागिन ने तोड़ा दम
वोडाफोन पहले 198 रुपए वाले प्लान में एक महीने के लिए केवल 1जीबी 3जी/4जी डाटा दे रही थी, जबकि नए प्लान में 28 दिन तक प्रतिदिन 1जीबी डाटा मिलेगा।
No comments:
Post a Comment