Pages

Search This Website

Tuesday, January 2, 2018

जियो के न्‍यू ईयर प्‍लान को टक्‍कर देने के लिए वोडाफोन ने पेश किया 198 रुपए का अनलिमिटेड प्लान

जियो के न्‍यू ईयर प्‍लान को टक्‍कर देने के लिए वोडाफोन ने पेश किया 198 रुपए का अनलिमिटेड प्लान




दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं को नए साल के मौके पर तोहफा देते हुए 198 रुपए में अनलिमिटेड प्लान की पेशकश की है।











दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने अपने प्रीपेड उपभोक्ताओं को नए साल के मौके पर तोहफा देते हुए 198 रुपए में अनलिमिटेड प्लान की पेशकश की है। इस प्लान के तहत उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड एसटीडी व लोकल कॉल की सुविधा मिलेगी।










इसके अलावा रोजाना एक जीबी इंटरनेट डाटा, रोजाना सौ एसएमएस तथा नि:शुल्क रोमिंग का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिन है तथा यह सभी दूरसंचार सर्किलों में उपलब्ध है।













 नए उपभोक्ताओं के लिए ये सुविधाएं 229 रुपए के रिचार्ज पर उपलब्ध हैं। 







कंपनी के सहायक निदेशक (उपभोक्ता कारोबार) अवनीश खोसला ने कहा कि वोडाफोन हमेशा अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सुविधा मुहैया कराने में यकीन करती है।












 हमें अपने नए प्लान की पेशकश करते हुए खुशी हो रही है। हमारा मानना है कि यह वॉयस और डेटा दोनों के जरिए हमारे ग्राहकों को जुड़े रहने में सहायता करेगा।







वोडाफोन ने यह नया प्‍लान रिलायंस जियो के हैप्‍पी न्‍यू ईयर प्‍लान 2018 के जवाब में पेश किया है, जिसे जियो ने शुक्रवार को ही लॉन्‍च किया था।












 वोडाफोन पहले 198 रुपए वाले प्‍लान में एक महीने के लिए केवल 1जीबी 3जी/4जी डाटा दे रही थी, जबकि नए प्‍लान में 28 दिन तक प्रतिदिन 1जीबी डाटा मिलेगा।









No comments:

Post a Comment