एक्सपर्ट्स की राय-शौच के बाद धोना हो या पोछना, बेहतर हैं भारतीय, जानें पूरा मामला
एक्सपर्ट्स का कहना है कि शौच के बाद टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करना सही नहीं होता क्योंकि उससे बॉटम ठीक से साफ नहीं होते, जिसके कारण कई स्वास्थ्य परेशानी हो सकती हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार भारतीय हमेशा शौच के बाद अपने बॉटम्स को पानी से धोते हैं जो कि बिलकुल ठीक है,
जबकि जापान, इटली और ग्रीस जैसे देशों के लोग बाइडेट्स सीट (पानी छोड़ने वाली) का इस्तेमाल करते हैं।
इसे भी पढ़ें :- तस्वीरों में देखिए, बच्चा पैदा करते वक्त कितना होता है दर्द
विशेषज्ञों का कहना है कि शौच के बाद पेपर या किसी अन्य चीज से बॉटम साफ कर देने के बावजूद कुछ पार्टिकल्स रह जाते हैं
विशेषज्ञों का कहना है कि शौच के बाद पेपर या किसी अन्य चीज से बॉटम साफ कर देने के बावजूद कुछ पार्टिकल्स रह जाते हैं
जिनके कारण लोगों को एनल फिशर और यूरीनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन हो सकता है। इस पर बात करते हुए “द बिग नेसेसिटी” की लेखक रोज़ जॉर्ज ने कहा कि मैंने कई बार यह पाया है
इसे भी पढ़ें :- चाय का स्वाद बढ़ाने के अलावा वजन कम करने में भी मददगार है इलायची
No comments:
Post a Comment