गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन ने की कवायद
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर कृषि भवन सभागार में उपविकास आयुक्त शशांक शुभंकर ने अधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर समारोह के लिए कवायद शुरू की. इस अवसर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी.
इसे लेकर श्री शुभंकर ने बताया कि मुख्य समारोह ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह मैदान में आयोजित किया जायेगा. समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. समारोह में झंडोत्तोलन कर सलामी दी जायेगी.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की झांकी प्रस्तुत की जायेगी.
झांकी की सफल प्रस्तुति के लिए कमेटी गठित
झांकी की सफल प्रस्तुति को लेकर उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है. वहीं सदस्य के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी हैं.
तैयार की गयी रूपरेखा : में कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी. 26 जनवरी को कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. प्रभातफेरी, झंडोत्तोलन कार्यक्रम, झांकी, मंच व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विधि व्यवस्था, साफ-सफाई तथा अग्निशमन व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. इसे लेकर अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी तथा इसे समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया.
नागरी प्रचारिणी में आयोजित होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम : संध्या बेला में नागरी प्रचारिणी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके सफल आयोजन के लिए उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया. कार्यक्रम में कई तरह के गीत प्रस्तुत किये जायेंगे. आयोजित होगा क्रिकेट मैच
इसे भी पढ़ें :- चाय का स्वाद बढ़ाने के अलावा वजन कम करने में भी मददगार है इलायची
No comments:
Post a Comment