‘खतरनाक’ पिच पर भी जमे रहाणे-भुवनेश्वर, टीम ने खड़े होकर बजाईं तालियां, वीरू ने बताया- दबंग
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वॉन्डर्स के पिच पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का परिणाम जो भी हो, लेकिन इसे टीम इंडिया के बल्लेबाजों की दिलेरी के तौर पर याद रखा जाएगा। एक ऐसी पिच, जिस पर बल्लेबाजी जारी रखने के लिए अंपायर भी आश्वस्त नहीं थे,
इसे भी पढ़ें :-   क्यों बॉलीवुड? इन 15 दिनों को पनौती मानता है,
उस पर टीम इंडिया ने न केवल बल्लेबाजी की, बल्कि एक ऐसा स्कोर खड़ा कर दिया, जिसे हासिल करने में साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ी मुश्किलें आनी वाली हैं।
 खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 238 रन बना लिए थे। तीसरी पारी के शुरुआत से ही पिच पर असमान उछाल नजर आई। 
इसे भी पढ़ें :-   दुनिया भर में मशहूर हैं चाय के ये खूबसूरत बागान
कई बार गेंद टप्पा खाने के बाद बिलकुल नीचे रह जाती तो कई बार ऊपर आकर बल्लेबाजों को चोटिल भी किया। मुरली विजय, विराट कोहली, रहाणे को गेंद लगने की वजह से कई बार चोटें तक आई, लेकिन वे डटे रहे। विराट कोहली 41 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर बोल्ड हुए। उनके बाद भुवनेश्वर ने मोर्चा संभाला और असमान उछाल वाली इस पिच पर बल्लेबाजी जारी रखी।
पिच पर बड़ी-बड़ी दरारें साफ नजर आईं। कमेंटेटर्स से लेकर तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने पिच की जमकर आलोचना की। एक वक्त तो ऐसा आया कि जब अंपायर ने बल्लेबाजों को बुलाकर उनकी राय पूछी। रहाणे ने अंपायर के कंधे पर हाथ रखा और मानो कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। 
उधर, कप्तान कोहली ने भी ड्रेसिंग रूम से इशारा किया कि बल्लेबाजी जारी रहेगी। इसके बाद, बल्लेबाजों ने लगातार रन बनाना जारी रखा।
शमी ने उतरते ही छक्का जड़ा, पूरे पूरे मैच का भी पहला छक्का था। कोहली जहां ड्रेसिंग रूम में बेहद खुश नजर आए, वहीं टि्वटर यूजर्स ने भी रहाणे के तारीफों के पुल बांध दिए।
उन्होंने रहाणे और भुनवेश्वर को ‘दबंग’ बताया।
रहाणे जब 48 रन बनाकर ड्रेसिंग रूम लौटे तो पूरी टीम इंडिया ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं।
 









 
 
No comments:
Post a Comment