Pages

Search This Website

Thursday, April 26, 2018

दुनिया की ऐसी चीटियां जो खुद को उड़ा लेती हैं और रिसर्च में नाम मिला है फिदायीन, हैं बेहद खतरनाक

दुनिया की ऐसी चीटियां जो खुद को उड़ा लेती हैं और रिसर्च में नाम मिला है फिदायीन, हैं बेहद खतरनाक




नन्हीं चीटियों को उनकी मेहनत की वजह से जाना जाता है। वो धुन की पक्की होती हैं और बिना काम पूरा किए नहीं रुकतीं। 










इसके अलावा उनकी तारीफ़ इसलिए भी होती है कि वो खुद काफी छोटी होने के बावजूद अपने से कई गुना ज्यादा वजन उठाकर ले जाती हैं। चीटियों का सामाजिक ताना-बाना भी गजब का है, लेकिन अब ऐसी खबर आई है जो आपको हैरान कर सकती है। 

 






दुनिया को अब ऐसी चीटियों के बारे में पता चला है कि जो शहादत देती हैं। ये चीटियां फिदायीन हमलावर की तरह खुद में धमाका कर लेती हैं।













जी हां, आपने सही पढ़ा। न्यूयॉर्क टाइम्स ने जर्नल जूकीज में छपी स्टडी के हवाले से बताया है कि ब्रुनेई के कुआला बेलालॉन्ग फील्ड स्टडीज सेंटर के सामने पेड़ों के करीब चीटियों के ऐसे कई घर हैं, जो अपने घर पर हमला होने की सूरत में अपनी जान देने से भी पीछे नहीं हटतीं




इन चीटियों को धमाका करने की खास प्रवृति की वजह से कोलोबोपसिस एक्सप्लोडेंस कहा जाता है।







जब इनके घोंसलों पर हमला या अतिक्रमण किया जाता है तो वो अपने पेट में धमाका कर लेती हैं। ऐसा करने से उनके पेट से चिपचिपा, चमकीला, पीला फ्लूइड निकलता है, जो जहरीला होता है।








जिस तरह मधुमक्खी डंक मारने के बाद दम तोड़ देती है, उसी तरह ये चींटियां भी अपनी जान दे देती हैं।













लेकिन उनकी ये शहादत कॉलोनी को बचा लेती है। वैज्ञानिक खुद फटने वाली इन चीटियों के बारे में दो सौ साल से ज्यादा वक्त से जानते हैं 







 और सबसे पहले 1916 में इनके बारे में लिखा गया था। लेकिन साल 1935 से इस समूह की चींटियों को कोई आधिकारिक नाम नहीं दिया गया था।




Read More »

यहां करें Visit, गर्मी और गम दोनों को जाएंगे भूल

 यहां करें Visit, गर्मी और गम दोनों को जाएंगे भूल







बिजी लाइफ से थोड़ा सा समय निकाल कर कहीं घूम-फिर आना कोई बड़ी बात नहीं है. मजा तो तब आता है जब आप वीकेंड पर जाने का प्लान किसी ऐसी जहां पर बनाएं, जहां सुकून के साथ-साथ कई खूबसूरत जगहें देखने को मिलें. गर्मियों शुरू होते है, 











लोग घूमने का प्लान बनाने लगते है. अगर आप भी किसी समर स्पैशल जगह की तलाश कर रहे है तो आज हम आपको फिनलैंड के बारे में बताएंगे, जो गर्मियों में घूमने के लिए बैस्ट प्लेस है, जहां आपको कई खूबसूरत नजारें देखने को मिलेंगे.                  

Open this link :- अब रोज पाये facebook group पर "मेरा देश India" की all (news)











संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ की वर्ल्‍ड हैप्‍पीनेस रिपोर्ट के मुताबिक 156 देशों की लिस्‍ट में फिनलैंड के लोग सबसे ज्यादा खुश रहते है. अगर इस देश के वातावरण की बात करें तो यहां का मौसम और लोगों का लाइफस्टाइल काफी मशहूर है. इस जगह की एक और खास बात है कि यहां दिन के मुकाबले रात ज्यादा होती है. 










यह देश बहुत ही ठंडा है. इसलिए गर्मियों में घूमने के लिए यह जगह काफी अच्छी है. इस देश में आकर आप गम और गर्मी दोनो ही भूल जाएंगे.










 महिलाओं का है एक आईलैंड


फिनलैंड में ऐसा आईलैंड है, जहां पर केवल महिलाएं ही घूम सकती है. अगर आप भी अकेले घूमने जा रही है तो यह आपके लिए बैस्ट प्लेस है. यहां आइलैंड महिलाओं को रिलैक्स देने के लिए बना है. यहां महिलाओं के लिए कई रिजॉर्ट,स्पा अन्य अदि कई सुविधाएं है, लेकिन यहां रहने के लिए आपको एक ऑनलाइन इंटरव्‍यू देना होगा, तभी आप यहां रहने के लिए रूम बुका करवा सकते है. 







फिनलैंड में लैपलैंड 


यह फिनलैंड ही ठंडी जगह है और यहां ज्‍यादातर समय रात रहती हैं. आप यहां मार्च से जून तक घूम सकते है क्योंकि यहां मौसम ठंडा और हर वक्त उजाला रहता है. यहां साल में 200 रातों तक रंग-बिरंगा प्रकाश (पोलर लाइट) दिखाई देती है, जिसके नजारा देखने वाला होता है.






लगभग 2 लाख झीलें


फिनलैंड में आपको कई छोटी-बड़ी झीलें देखने को मिलेंगे, जो करीब 2 लाख झील हैं. इन झीलों में आप बोटिंग का मजा ले सकती हैं.












हैल्सिलन्की 


हैल्सिलन्की फिनलैंड की राजधानी है, 







जिसे ब्लू सिटी भी कहा जाता है, यहां सबसे ज्‍यादा झीलें हैं, 









तभी इसे ब्लू सिटी का नाम दिया गया. 




Read More »

गर्मी ने तोड़ा रेकॉर्ड, आया 'अप्रैल'

गर्मी ने तोड़ा रेकॉर्ड, आया 'अप्रैल'








फरवरी इस बार गर्म हो गई है। पिछले दो दिनों में स्वेटर को भूल अब लोगों ने कॉटन के कपड़े बाहर निकाल लिए हैं। 












हालांकि बादल छाने की वजह से धूप मंगलवार की तुलना में बुधवार को हल्की रही, लेकिन गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिली। पिछले दस सालों की यह सबसे अधिक गर्म फरवरी है। गर्मी ने अप्रैल की याद दिला दी है।   


             
Open this link :- अब रोज पाये facebook group पर "मेरा देश India" की all (news)








दस सालों के दौरान सबसे अधिक तापमान फरवरी के माह में पिछले साल गया था। 21 फरवरी 2017 को तापमान ने 32.4 डिग्री को छू लिया था। दस सालों के दौरान तापमान इस स्तर तक नहीं गया था। 











बुधवार को रिज क्षेत्र का तापमान भी 32.4 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि सफदरजंग और पालम का तापमान 32 डिग्री रहा। अगले 24 घंटों के दौरान भी बादलों के बावजूद गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।  









पूर्वानुमान के मुताबिक, तापमान 31 और 13 डिग्री के आसपास ही रहेगा। इस पूरे हफ्ते तापमान अब 30 डिग्री के नीचे आने के आसार नहीं हैं।








पिछले सात सालों की यह सबसे गर्म 22 फरवरी भी रही है। 2012 को इस दिन तापमान 29 डिग्री रहा था। 2015 और 2016 में इस दिन तापमान 28 डिग्री तक गया था। 








दिल्ली के अन्य क्षेत्रों की बात करें तो लोदी रोड में 31.6, आया नगर में 31.5, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 29.8 रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो रिज में सबसे अधिक 16.2, सफदरजंग में 14 डिग्री, पालम में 14.9 डिग्री, आया नगर में 14.3 डिग्री को छू गया है। 















मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 24 फरवरी को दिल्ली में बादल छाएंगे लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। 






हालांकि पूर्वानुमान बताने वाली कुछ वेबसाइट्स 24 और 25 फरवरी को बादलों के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जता रही हैं, 








लेकिन मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना नहीं है। 






Read More »

गर्मी में अमेरिका जाना चाहते हैं यह काम तुरंत करो

 गर्मी में अमेरिका जाना चाहते हैं यह काम तुरंत करो







नई दिल्ली। अमेरिकी दूतावास ने मंगलवार को कहा कि भारी मांग की वजह से इस गर्मी में अमेरिका जाने की योजना बना रहे भारतीयों को वीजे के लिए जल्दी आवेदन करना चाहिए। 














दूतावास ने एक बयान में कहा कि पूरे भारत के आवेदकों को वीजा साक्षात्कार के लिए 30 दिन या इससे अधिक का इंतजार करना पड़ सकता है 









और संभावना यही है कि इंतजार का यह समय अगले कुछ महीनों तक जारी रह सकता है।












में 10 लाख से ज्यादा वीजा बनाने की प्रक्रिया होती है।"
इसमें कहा गया, "बीते पांच सालों में अमेरिका जाने के लिए वीजा की मांग 60 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है।"









बयान के अनुसार, नई दिल्ली स्थित दूतावास व देश भर के चार वाणिज्यिक दूतावास लगातार सेवा में सुधार व मांग को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं, 










लेकिन आवेदकों को जानना चाहिए कि गर्मी यात्रा का प्रमुख समय है 







और वीजा के लिए समय मिलने में देरी होगी।














इसमें आवेदकों को धोखाधड़ी से भी सावधान रहने की सलाह दी गई है 








और उन्हें याद दिलाया गया है कि केवल और केवल आधिकारिक माध्यम से ही अमेरिका का वीजा प्राप्त किया जा सकता है।






Read More »