सड़कों पर ये कुत्ता करता है ऐसा काम कि देख आप रह जाएंगे हैरान
हम अक्सर देखते हैं कि कुत्ते कूड़े में घुसते हैं और उसे अपने मुंह और पैरों से इधर-उधर फैलाते हैं और चल देते हैं। लेकिन एक ऐसा कुत्ता भी है जो इन आदतों से एकदम परे है।
इसे भी पढ़ें :- ऐसी अजीबो गरीब शक्ल वाली सब्जियां पहले कभी नहीं खाई होगी आपने
इन दिनों अपनी अलग आदत से ये कुत्ता सोशल मीडिया में छाया हुआ है।
ये कूड़ा फैलाने नहीं बल्कि समेटने के लिए जाना जा रहा है। आइये देखते हैं, इसकी कुछ दिलचस्प तस्वीरें
इस तस्वीर से पता चलता है कि किस तरह कुत्ते का मालिक उसे कूड़ा डस्टबिन में डालने का इशारा कर रहा है।
मालिक के इशारे के बाद वह कूड़ा लेकर डस्टबिन की तरफ भागता है और उसमें कूड़ा डाल देता है।
यह कुत्ता चीन के साउथ वेस्ट इलाके का है।
ये कुत्ता सड़के के किनारे फैले हुए कूड़े को अपने मुंह से दबाकर उठाता है और फिर उसे पास रखे डस्टबिन में डाल देता है।
इसे भी पढ़ें :- महिला को डंसने के बाद नागिन ने तोड़ा दम
खबर के अनुसार येंग ने बताया कि यह कुत्ता अभी सिर्फ दस महीने का है। वो लंबे समय से उसे कूड़ा डस्टबिन में डालना है सिखा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment