Pages

Search This Website

Thursday, November 9, 2017

सड़कों पर ये कुत्ता करता है ऐसा काम कि देख आप रह जाएंगे हैरान

सड़कों पर ये कुत्ता करता है ऐसा काम कि देख आप रह जाएंगे हैरान



हम अक्सर देखते हैं कि कुत्ते कूड़े में घुसते हैं और उसे अपने मुंह और पैरों से इधर-उधर फैलाते हैं और चल देते हैं। लेकिन एक ऐसा कुत्ता भी है जो इन आदतों से एकदम परे है। 











इन दिनों अपनी अलग आदत से ये कुत्ता सोशल मीडिया में छाया हुआ है। 







ये कूड़ा फैलाने नहीं बल्कि समेटने के लिए जाना जा रहा है। आइये देखते हैं, इसकी कुछ दिलचस्प तस्वीरें










इस तस्वीर से पता चलता है कि किस तरह कुत्ते का मालिक उसे कूड़ा डस्टबिन में डालने का इशारा कर रहा है।






मालिक के इशारे के बाद वह कूड़ा लेकर डस्टबिन की तरफ भागता है और उसमें कूड़ा डाल देता है। 










यह कुत्ता चीन के साउथ वेस्‍ट इलाके का है। 





ये कुत्‍ता सड़के के किनारे फैले हुए कूड़े को अपने मुंह से दबाकर उठाता है और फिर उसे पास रखे डस्‍टबिन में डाल देता है।










कुत्‍ते के मालिक का नाम येंग है।









 खबर के अनुसार येंग ने बताया कि यह कुत्‍ता अभी सिर्फ दस महीने का है। वो लंबे समय से उसे कूड़ा डस्‍टबिन में डालना है सिखा रहे हैं।




No comments:

Post a Comment