Pages

Search This Website

Saturday, September 30, 2017

राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों के मसालों की महकेगी खुशबू

 राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों के मसालों की महकेगी खुशबू



जयपुर। जयपुर का बहुप्रतिक्षित सहकार मसाला मेला भवानी सिंह रोड स्थित नवजीवन सहकारी बाजार पर शुरू हुआ। 












मेला 19 मई तक चलेगा रजिस्ट्रार सहकारिता रामनिवास ने बुधवार को बताया कि मेले में प्रदेश के अलावा केरल, 









सांगली महाराष्ट्र, वारंगल तेलंगाना के मसालों के अलावा विशेष रूप से सिहोर मध्यप्रदेश के गेहूं जयपुर वासियों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 










मेले में कोटा उपभोक्ता भंडार द्वारा बूंदी का चावल, मिर्ची, हल्दी, रामगंज मंडी का धनिया के अलावा सौंफ एवं जीरा उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 









कॉनफैड प्रशासक डॉ. वीना प्रधान ने बताया कि कॉनफैड द्वारा पिसे हुए मसाले









(मिर्ची, धनिया, अमचूर, हल्दी एवं गरम मसाले) तथा साबूत मसाले (मिर्च, धनिया, हल्दी, जीरा, सौंफ एवं कलौंजी)








सहित अन्य मसालों से संबंधित सामान की बिक्री बाजार मूल्य से कम दामों पर की जा रही है।











प्रधान ने बताया कि मेले में तिलम 








संघ द्वारा तिलम ब्रांड के उत्पाद अलग अलग पैकिंग 








में उपभोक्ताओं की सुविधा के हिसाब से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।



No comments:

Post a Comment