राजस्थान के अलावा अन्य प्रदेशों के मसालों की महकेगी खुशबू
जयपुर। जयपुर का बहुप्रतिक्षित सहकार मसाला मेला भवानी सिंह रोड स्थित नवजीवन सहकारी बाजार पर शुरू हुआ।
इसे भी पढ़ें :- क्यों बॉलीवुड? इन 15 दिनों को पनौती मानता है,
मेला 19 मई तक चलेगा रजिस्ट्रार सहकारिता रामनिवास ने बुधवार को बताया कि मेले में प्रदेश के अलावा केरल,
सांगली महाराष्ट्र, वारंगल तेलंगाना के मसालों के अलावा विशेष रूप से सिहोर मध्यप्रदेश के गेहूं जयपुर वासियों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें :- सचिन तेंदुलकर की ज़िन्दगी का रोमांटिक पहलू भी दिखाएगी बायोपिक 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स'
मेले में कोटा उपभोक्ता भंडार द्वारा बूंदी का चावल, मिर्ची, हल्दी, रामगंज मंडी का धनिया के अलावा सौंफ एवं जीरा उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
कॉनफैड प्रशासक डॉ. वीना प्रधान ने बताया कि कॉनफैड द्वारा पिसे हुए मसाले
(मिर्ची, धनिया, अमचूर, हल्दी एवं गरम मसाले) तथा साबूत मसाले (मिर्च, धनिया, हल्दी, जीरा, सौंफ एवं कलौंजी)
सहित अन्य मसालों से संबंधित सामान की बिक्री बाजार मूल्य से कम दामों पर की जा रही है।
इसे भी पढ़ें :- चाय का स्वाद बढ़ाने के अलावा वजन कम करने में भी मददगार है इलायची
प्रधान ने बताया कि मेले में तिलम
संघ द्वारा तिलम ब्रांड के उत्पाद अलग अलग पैकिंग
में उपभोक्ताओं की सुविधा के हिसाब से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment