Pages

Search This Website

Monday, October 30, 2017

माइकल जैक्सन ने अपने गानों के लिये इस सिंगर से ली थी सलाह

माइकल जैक्सन ने अपने गानों के लिये इस सिंगर से ली थी सलाह



लॉस एंजेल्स। ब्यॉय बैंड ब्लू के गायक सिमोन वेब्बे का कहना है कि मशहूर पॉप के बादशाह माइकल जैक्सन ने एक गीत लिखना समाप्त करने के बारे में उनसे सलाह ली थी।










हैलो मैगजीन डॉट कॉम की रिपोर्ट में कहा गया कि वेब्बे मानते हैं 









कि उनके जैसे प्रतिष्ठित कलाकार के लिए उनसे सलाह लेना 'अजीब' था।














वेब्बे ने कहा, "माइकल ने पूछा, कैसे तुम यह जानते हो कि किसी गाने को कब खत्म करना चाहिए?







मुझसे सलाह लेना अजीब था, लेकिन यह बहुत खास था।" इस समूह ने 'सॉरी सिम्स टू बी द हार्डेस्ट वर्ड' के लिए जॉन के साथ काम किया था,











जो एक सपना सच होने जैसा था और उनके द्वारा दिए गए सलाह की हमेशा सराहना करता था।







ली रायन ने कहा, "जब मैं बच्चा था तो प्रार्थना किया करता था कि मुझे एल्टन जॉन के साथ गाने का मौका मिले।














यह बहुत बड़ी मांग थी, लेकिन यह सच हुआ।"





बैंड के सदस्य डंकन जेम्स कहते हैं, "उन्होंने हमें सलाह दी कि फैंसी डांस मूव्स भूल जाओ। 








उन्होंने कहा कि दूसरे ब्यॉयबैंड्स के लिए हम एक अलग श्रेणी के थे और उन्होंने हमें हमारे नाम के पहले अक्षर खुदे हुए सोने के पेंडेंट भेंट में दिए।"




No comments:

Post a Comment