दुनिया का सबसे मंहेगा पान, जाने क्या है खास बात
खईके पान बनारस वाला ये गाना ऐसे ही नहीं बनाया गया है। जरूर बनारस के पान में कुछ खास बता होगी। तो आज हम अपको पान के बारे में कुछ खास बता बताने जा रहें हैं।
इसे भी पढ़ें :- क्यों बॉलीवुड? इन 15 दिनों को पनौती मानता है,
पान भारत में सबसे पुराना और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाली एक ऐसी चीज है
जिसे अक्सर लोग खाना खाने के बाद खाना पसंद करते हैं।
इसे भी पढ़ें :- 60 सालों से सिर्फ मंदिर का प्रसाद खाता है ये मगरमछ
अब तक आपने 10 या 20 रूपये का पान ही खाया होगा या ज्यादा से ज्यादा 100 रूपये का। महाराष्ट्र के औरंगाबाद के तारा पान सेंटर में बेचा जा रहा है 5000 रूपये में कोहिनूर पान।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना 5000 रूपये का पान।
यह पान खासतौर पर कपल्स के लिए तैयार किया गया है। इस पान की खासियत यह है कि यह पान कपल्स के बीच प्यार और आर्कषण को और बढ़ाएगा।
इससे भी अहम बात यह है कि अगर आप पान विक्रेता का यकीन करें तो इस पान का असर दो दिन तक लगातार रहेगा।
इसे भी पढ़ें :- ये कारें. बिना पेट्रोल-डीजल के चलती हैं
इस पान के खाने वालों पर प्यार का खुमार दो दिन तक छाया रहेगा और सेक्स लाइफ भी बेहतर बनेगी
इस पान को रंगीन पैकेट्स में बेचा जा रहा है और इसके अलग-अलग प्रकार भी हैं जो पुरूष और महिला के लिए अलग-अलग बनाए गए हैं। पुरूष के लिए तैयार किए जाने वाले पान में मस्क (musk), अगर (agar) का इस्तेमाल किया गया है।
ये एक ऐसे तरल खुशबू वाले पदार्थ हैं जो पश्चिम बंगाल में खूब पाए जाते हैं और अगर इन सामग्रियों का हिसाब लगाया जाए तो इनकी कीमत 7 लाख रूपये प्रति किलोग्राम की होगी। इस पान में केसर, गुलाब और भी कई अन्य सीक्रेट सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। मोहम्मद सर्फुद्दिन सिद्दीकी इस दुकान के मालिक हैं और वे इस दुकान को 30 साल से चला रहे हैं। इस पान को कुवैत, साउदी अरब और दुबई में भी भेजा जाता है।
No comments:
Post a Comment