10 साल बाद बनारस जा रहे हैं संजय दत्त
की गाड़ी फिर से पटरी पर लौट आई है। जेल से रिहा होने के बाद संजय दत्त अपनी फिल्म 'भूमि' की शूटिंग में बिजी हो गए थे। इसी बीच खबर आई थी कि संजू ने एक और फिल्म 'मलंग' साइन की है
इसे भी पढ़ें :- क्यों बॉलीवुड? इन 15 दिनों को पनौती मानता है,
जिसे आरंभ सिंह डायरेक्ट करेंगे। यह बतौर डायरेक्टर आरंभ सिंह की पहली फिल्म है।
खास बात यह भी है कि संजय दत्त की कमबैक मूवी 'भूमि' से भी आरंभ सिंह बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर जुड़े हुए हैं।
इसे भी पढ़ें :- सचिन तेंदुलकर की ज़िन्दगी का रोमांटिक पहलू भी दिखाएगी बायोपिक 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स'
जहां तक 'मलंग' का सवाल है तो इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू करने का प्लान है। इसी की तैयारियों के लिए संजय अगस्त में वाराणसी जा रहे हैं।
संजय के साथ ही फिल्म के डायरेक्टर और राइटर भी वहां जाएंगे। यह लोग वहां दो हफ्तों तक रहेंगे। फिल्म की कहानी में मजेदार सस्पेंस और ड्रामा डालने की कोशिश की जा रही है।
इस खबर की पुष्टि करते हुए आरंभ सिंह ने बताया, 'संजय और मैं रेकी के लिए अगले महीने वाराणसी जा रहे हैं।
वहां जाकर हमें कुछ लोकेशंस देखनी होंगी। फिर संजय को भी लग रहा है
इसे भी पढ़ें :- ये कारें. बिना पेट्रोल-डीजल के चलती हैं
कि वहां जाकर वह अपने करैक्टर के लिए और अच्छी तरह से तैयारी कर पाएंगे।' सबसे खास बात यह है कि संजू पूरे 10 साल बाद बनारस जा रहे हैं और इसलिए वहां जाने के लिए वह भी काफी एक्साइटेड हैं।
संजय वहां जाकर गंगा किनारे कुछ समय बिताएंगे तो बनारस के साधुओं और पंडे पुजारियों से भी मिलेंगे ताकि शहर का पूरा सिनेरियो उनके दिलोदिमाग में तरोताजा रहे। इसके जरिए किरदारों को दमदार तरीके से प्ले करने में खास मदद मिलेगी। आरंभ सिंह ने यह भी साफ कर दिया है
कि भले ही 'मलंग' एक रोमांटिक फिल्म हो, मगर इसमें वह संजय दत्त को पेड़ों के आस-पास नहीं नचवाएंगे बल्कि इसमें संजय का किरदार पूरी तरह से उनकी उम्र के अनुरूप होगा।' वाराणसी के अलावा इस फिल्म की कुछ शूटिंग शिमला में भी होगी। गौरतलब है कि संजय दत्त के करीबी दोस्त राजकुमार हिरानी संजय दत्त की बायॉपिक भी बना रहे हैं जिसमें रणबीर कपूर संजय दत्त का रोल प्ले कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment