घर में करेले की सब्जी पर संग्राम, पति चढ़ा मोबाइल टावर पर
घर में करेले की सब्जी बनी तो घर में झगड़ा हो गया और पति गांव के मोबाइल टावर पर चढ़ गया। चार घंटे तक ड्रामा चला। पति की मांग थी कि घर में सब्जी को लेकर रोज का झगड़ा बंद होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें :- क्यों बॉलीवुड? इन 15 दिनों को पनौती मानता है,
चार घंटे के ड्रामे के बाद आखिर पति नीचे उतरा। पुलिस ने कुछ देर हिरासत में रखने के बाद उसे छोड दिया।
यह फैमिली ड्रामा राजस्थान में चुरू जिले के कानूता गांव में हुआ। यहां रहने वाले पप्पू राम के पिता रेखा राम बाहर से घर लौटे
इसे भी पढ़ें :- हर कष्ट को दूर करने वाले हैं हनुमान जी के 12 नाम
तो देखा कि पप्पू की पत्नी यानी बहु ने करेले की सब्जी बना रखी है।
इस बात को लेकर रेखाराम और उनकी बहु में झगड़ा हो गया।
रेखाराम का कहना था कि उनकी बहु उन्हें परेशान करने के लिए जान बूझ कर करेले की सब्जी बनाती है।
ससुर और बहु में झगड़ा चल ही रहा था कि इसी दौरान पप्पू राम घर लौटा। घर का माहौल देख कर उसका दिमाग भी गर्म हो गया और वह घर से निकल कर गांव में बने मोबाइल टावर पर चढ़ गया।
इसे भी पढ़ें :- ये कारें. बिना पेट्रोल-डीजल के चलती हैं
टावर पर चढ़कर वह चिल्ला रहा था कि जब तक सब्जी को लेकर रोज होने वाले झगडे़ खत्म नहीं होंगे वह नीचे नही उतरेगा।
कुछ देर में ही पूरा गांव वहां इकट्ठा हो गया और तेज गर्मी में टावर पर चढे़ पप्पू से नीचे उतरने के लिए कहा जाने लगा, लेकिन पप्पू तैयार नहीं हुआ। करीब चार घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा। पुलिस भी वहां आ गई।
पप्पू के पिता भी पहुंचे और पुलिस से अपनी पीड़ा बताई। बाद में पप्पू का चचेरा भाई पानी की बोतल लेकर उपर चढ़ा और उसे समझाया। कुछ देर की समझाइश के बाद आखिर पप्पू नीचे उतर आया। पुलिस ने कुछ देर तक पप्पू को हिरासत में रखा और परिवार को शांति बनाए रखने की हिदायत दे कर छोड़ दिया।
No comments:
Post a Comment