Pages

Search This Website

Saturday, November 4, 2017

दुनिया में यहां से सस्‍ता और लग्‍जरी टूर नहीं मिलेगा कहीं

दुनिया में यहां से सस्‍ता और लग्‍जरी टूर नहीं मिलेगा कहीं


विदेश की सैर करना चाहते हैं और बजट भी कम है। तो आपके लिए ये लोकेशन बेहतर हो सकते हैं। जो सस्‍ते हैं और खूबसूरत भी।








वियतनाम :

अगर आपको फ्रेंच-इंडोचाइना उपनिवेश के दौर की खूबसूरती देखनी हो, तो आप वियतनाम की ओर आ सकते हैं वियतनाम के हनोई में आप लगभग 6000 रूपये एक दिन में खर्च करके भरपूर मौज उड़ा सकते हैं







इसमें आपके होटल, खाने-पीने, टैक्सी आदि सभी का खर्च शामिल है।







केपटाउन :


घूमने के लिहाज से साउथ अफ्रीका भी एक ऑप्‍शन हो सकता है।




 लगभग 7500 रूपये प्रतिदिन के खर्च में आप साउथ अफ्रीका के केपटाउन में मजे से अपना एक दिन बिता सकते हैं।






स्‍पेन :

दिनभर के लगभग 6500 रुपये के खर्च में आप स्पेन की हसीन वादियों का आनंद उठा सकते हैं।






बॉलीवुड की फिल्म ‘जिंदगी मिलेगी ना दोबारा’ में हम यहां की हसीन वादियों के दीदार करते हैं।








बैंकाक :

अगर आप किसी एशियाई टूरिस्ट डेस्टिनेशन जाना चाहते हैं, तो आप बैंकॉक ट्राई कर सकते हैं। बैंकॉक में एक दिन रुकने का खर्चा लगभग 5500 रुपयों के आसपास आयेगा जिसमें रहने खाने, ड्रिंक करने, टैक्सी और सभी खर्च शामिल हैं।







बुडापेस्‍ट :

अगर आप यूरोप घूमने के शौकीन है तो कम बजट में हंगरी से अच्छी को जगह हो ही नहीं सकती। यह घूमने-फिरने के लिहाज से काफी सस्ती और खूबसूरत जगह है।









हंगरी की राजधानी बुडापोस्ट की खूबसूरती देखते ही बनती है क्योंकि यह देश डैन्यूब नदी के किनारे में बसा हुआ है।





No comments:

Post a Comment