Pages

Search This Website

Saturday, November 4, 2017

ये है दुनिया का सबसे खतरनाक जू, जानवरों के साथ ऐसे मस्ती करते हैं लोग

 ये है दुनिया का सबसे खतरनाक जू, जानवरों के साथ ऐसे मस्ती करते हैं लोग


10 जून 1793 को पहला पब्लिक जू पेरिस शहर में खोला गया था। इस मौके पर आज हम आपको दुनिया के सबसे खतरनाक जू के बारे में बताने जा रहे हैं।










इस जू का नाम है लुजान, जो अर्जेंटीना के ब्यूनॉस एयर्स शहर में स्थित है। इस जू के अंदर कई खूंखार शेर हैं, जिनकी लोग सवारी करते हैं।




लुजान जू की स्थापना 1994 में हुई थी। दुनियाभर में यह जू पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है।








यहां बड़ी संख्या में पर्यटक शेरों पर सवारी करने, उनके साथ फोटो खींचवाने, उन्हें खिलाने-पिलाने आते हैं




शेरों की सवारी करने के लिए लोगों को 1600 रुपए देने पड़ते हैं। जू के अधिकारियों का कहना है






कि शेर खूंखार होते हैं लेकिन जू में उन्हें शांत रहने और लोगों से अच्छा व्यवहार करने की ट्रेनिंग दी जाती है।






फिलहाल इस जू में 60 से ज्यादा खतरनाक शेर मौजूद हैं। इसके अलावा जंगली हाथी, बाघ, हिरण और भालू भी देखने को मिल जाएंगे।









हालांकि, अभी तो पर्यटक इस चिड़ियाघर के अंदर शेरों और अन्य जानवरों के साथ अपनी तस्वीरें बड़ी ही आसानी से खिंचवा लेते हैं,







लेकिन आने वाले कुछ दिनों में इन जानवरों के साथ फोटो खिंचवाने पर रोक लग सकती है।








दरअसल, एनिमल एक्टिविस्ट ने इस संदर्भ में सरकार के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जानवरों को नशा दिया जाता है। जिसके कारण ये पर्यटकों के लिए खतरा बन सकते हैं।




No comments:

Post a Comment