Pages

Search This Website

Tuesday, November 21, 2017

दुनिया के सबसे मोटे बच्चे को स्कूल जाने के लिए करना पड़ा ये काम

 दुनिया के सबसे मोटे बच्चे को स्कूल जाने के लिए करना पड़ा ये काम




दुनिया के सबसे मोटे बच्चे के तौर पर मशहूर आर्य परमाना ने अपना वजन कम कर लिया है। 













महज दस साल की उम्र में ही 192 किलो वजन की वजह से परेशान 'आर्य' इंडोनेशिया के रहने वाले है।







आर्य का वजन इतना ज्यादा हो गया था कि वो दो कदम भी चल नहीं पाता था। इसी कारण उसे स्कूल भी छोड़ना पड़ा। मोटापे की वजह से उसे हर समय थकान महसूस होती थी। 













वह सिर्फ खाता और सोता था। 








आर्य के ज्यादा खाने की आदत और मोटापे की वजह से आलम कुछ ऐसा था कि लोग उसे देखने उसके घर तक आने लगे थे।












अपने बेटे के मोटापे को देखते हुए आर्य के माता-पिता ने उसे क्रैश डाइट पर रख दिया था। 





यहां तक की मोटापे की वजह से उसके माता-पिता उसे केवल ब्राउन राइस ही खाने को देते थे। 












बढ़ते वजन से परेशान आर्य के माता-पिता ने उसकी बेरिएट्रिक सर्जरी करवा दी। इस सर्जरी से आर्य को वेट लॉस में मदद मिली। फिलहाल आर्य का वजन 20 किलो तक कम हो गया है। जल्द ही हम आर्य को दूसरे बच्चों की तरह स्कूल जाते हुए देख पाएंगे।







No comments:

Post a Comment