हफ्ते भर में गायब हो जाएंगे अनचाहें मस्से, करें ये असरदार उपचार
चेहरे पर एक से ज्यादा वार्ट्स यानी मस्सा दिखाई देने पर खूबसूरती कम लगने लगती है.
वैसे तो वार्ट्स शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकते है
लेकिन चेहरे पर होने वाले वार्ट्स भद्दे लगने लगते है. इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग न जाने क्या कुछ नहीं करते. अगर आप भी वार्ट्स से परेशान है
इसे भी पढ़ें :- सचिन तेंदुलकर की ज़िन्दगी का रोमांटिक पहलू भी दिखाएगी बायोपिक 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स'
तो इन घरेलू तरीकों से आप इनसे हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते है.
विटामिन E
रोजाना दिन में दो बार विटामिन E ऑयल में अदरक मिलाकर मस्से पर लगाएं. इससे 1-2 हफ्तों में ही आपके अनचाहें मस्से गायब हो जाएंगे.
सूखे अंजीर का रस
सूखी मेथी
रात को मेथी के दानों को पानी में भिगो कर रखें. सुबह नाश्ते से पहले इस पानी का सेवन करें. इससे आपके मस्से भी दूर हो जाएगे और आप हेल्दी भी रहेंगे.
इसे भी पढ़ें :- महिला को डंसने के बाद नागिन ने तोड़ा दम
अरंडी का तेल
ओरेगानो ऑयल
एप्पल सिरका
कॉटन से एप्पल सिरके को मस्से वाले हिस्से पर 15 मिनट के लिए लगा लें. रोजाना इसके इस्तेमाल से कुछ ही हफ्तों में आपके मस्से झड़ जाएगें.
No comments:
Post a Comment