Pages

Search This Website

Monday, November 27, 2017

Triple-H की पेडिग्री से टूटी थी रेसलर की गर्दन, ये हैं WWE के सबसे खतरनाक मूव्स

Triple-H की पेडिग्री से टूटी थी रेसलर की गर्दन, ये हैं WWE के सबसे खतरनाक मूव्स


WWE के सबसे खतरनाक रेसलर रहे Triple-H बुधवार को 48 साल के होने जा रहे हैं। 












14 बार के वर्ल्ड चैम्पियन रहे ट्रिपल एच का जन्म 27 जुलाई 1965 को यूनाइटेड स्टेट्स के वेस्टन में हुआ था।






ट्रिपल-एच की फाइट में सबसे ज्यादा चर्चित रहा है 












उनका पेडिग्री मूव जो WWE के सबसे खतरनाक मूव्स में से एक रहा है।







ट्रिपल-एच के करियर के शुरुआती दौर में उनके इस मूव से एक रेसलर की गर्दन लगभग टूट ही गई थी। 









 28 मई 1996 के एक मैच में ट्रिपल-एच की फाइट मार्टी गार्नर से हुई थी।






फाइनट को एंड करने के लिए ट्रिपल-एच ने अपना फिनिशर मूव पेडिग्री अपनाया तभी मार्टी इसे कोई और मूव समझ बैठे और उनकी गर्दन सीधे फ्लोर से ठकराई।











गिरते ही मार्टिन बेहोश हो गए और उनकी गर्दन में फ्रेक्चर आए।








उन्हें तत्का हॉस्पिटल ले जाया गया और किस्मत से उनकी जान बच गई।





No comments:

Post a Comment