Pages

Search This Website

Thursday, December 7, 2017

जुड़वां बहनों ने मनाया 101वां बर्थडे, केक में लगी ढेरों कैंडल्स से लग जाती आग

जुड़वां बहनों ने मनाया 101वां बर्थडे, केक में लगी ढेरों कैंडल्स से लग जाती आग




लंदन। ब्रिटेन की दो जुड़वां बहनों ने सोमवार को 101वां जन्मदिन मनाया। उनका ये बर्थ डे सेलिब्रेशन महंगा पड़ सकता था। 












इन बहनों ने दो स्पंंज के केक पर इतनी सारी मोमबत्तियां लगा दी कि अगर समय उन्हें हटाया नहीं जाता तो आग लग सकती थी।








जुड़वां बहनें आइरीन और फिलिस का जन्म 1916 में हुआ था और दोनों के जन्म समय में 25 मिनट का अंतर है। 












दोनों एक ही स्कूल में पढ़ी, दोनों ने अपनी पहली जॉब भी एक ही कंपनी में ज्वॉइन की थी।







दोनों का 101वां जन्मदिन मनाया जा रहा था। लेकिन दोनों केक पर काफी सारी मोमबत्तियां थी। 









फिलिस के बेटे कार्ल अगर कपड़े की मदद से जलती मोमबत्तियां नहीं हटाते तो आग फैल सकती थी।फिलिस के 59 साल के बेटे कार्ल ने कहा, 'मेरा मानना है कि अगले साल केक पर एक्स्ट्रा कैंडल लगाने से पहले मुझे सोचना पड़ेगा। 







उन दोनों के लिए ये एक अनोखा अनुभव था, उनको इसमें बहुत मजा भी आया। वो दोनों खतरों के खिलाड़ी हैं।'










1999 में आइरीन के पति सैमुअल की मौत 90 साल की उम्र में हो गई थी, जबकि फिलिस के पति रे जोंस की 91 साल की उम्र में मौत हुई थी। पतियों की मौत के कुछ साल बाद दोनों बहनें साथ रहने लगीं और तब से वो साथ ही रह रही हैं।








No comments:

Post a Comment