महंगी जगह खाना ऑर्डर करने से पहले एक आम आदमी के मन में जरूर आते हैं ये ख्याल
बहुत से लोगों का दिल करता है कि वह किसी शानदार होटल या रेस्टोरेंट में किसी एग्जोटिक डिश का लुत्फ उठाएं, लेकिन एक आम भारतीय नागरिक होने के नाते जब भी हम किसी महंगे रेस्टोरेंट में कोई नई डिश ऑर्डर करते हैं,
इसे भी पढ़ें :- जब -22 डिग्री टेम्परेचर में जमी पड़ी थी लड़की, फिर भी बच गई जान
तो अक्सर हमारे मन में कुछ ऐसे ख्याल आते हैं, जिन्हें हम चाह के भी उजागर नहीं कर पाते. जानिए ऐसी कुछबातें जो किसी मंहगी जगह कोई नई डिश ऑर्डर करते समय एक आम आदमी के मन में जरूत आती है.
जब भी हम किसी अच्छी जगह कोई फूड ऑर्डर करते हैं, तो सबसे पहले जो ख्याल हमारे मन में आता है वो ये होता है कि खाना कितना महंगा है.
ज्यादातर युवा जब भी किसी महंगे रेस्टोरेंट में कुछ खाने या पीने जाते हैं, तो उनकी आंखें सबसे पहले मेन्यू में कम प्राइस वाली चीजें तलाशने में जुट जाती है.
महंगे होटल और रेस्टोरेंट्स का मेन्यू भी उतना ही अलग होता है, जितना की उनका खाना. इनका मेन्यू पढ़ना किसी दूसरी भाषा की बुक पढ़ने से कम नहीं होता है. इसके चलते लोग अक्सर वेटर की मदद लेना पसंद करते हैं
और खुद को ज्यादा स्ट्रेस दिए बिना वेटर सी ही पूछते हैं कि यहां खाने में सबसे अच्छा क्या है.
महंगे रेस्टोरेंट्स में आम नागरिक को एक और बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है और वो है डिश के नाम का सही उच्चारण. ऐसी जगहों पर ज्यादातर पढ़े-लिखे और अंग्रेजी बोलने वाले लोग ही मिलते हैं, जिस कारण एक आम आदमी के लिए यहां डिश का नाम सही लेना और बड़ा टास्क बन जाता है.
इसे भी पढ़ें :- इस पेंटिंग की कीमत इतनी है जितने में आप एक शहर को खरीद सकते हैं
किसी भी तरह की किरकिरी होने से बचने के लिए लोग अक्सर वेटर को उंगली रखकर ही समझाना पसंद करते हैं कि उन्हें क्या ऑर्डर करना है.
एग्जॉटिक जगहों पर कोई अनोखी डिश ऑर्डर करने के बाद उसे ठीक से खा पाना भी कई बार बेहद मुश्किल हो जाता है. आम लोग अक्सर चीजों को खाने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करते हैं,
लेकिन इन महंगे रेस्टोरेंट्स में अगर आप कांटे और छुरी का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आसपास के लोग आपको किसी एलियन से कम नहीं समझते हैं.
इसे भी पढ़ें :- बॉलीवुड में हैरेसमेंट पर छलका ऋचा चड्ढा का दर्द, बोलीं-हम सबको झेलने पड़ते हैं ‘हार्वी वाइंस्टीन’
No comments:
Post a Comment