'जुड़वा 2' की 200 Cr क्लब में एंट्री, तोड़ सकती है अक्षय की फिल्म का रिकॉर्ड
रुण धवन की फिल्म 'जुड़वा 2' ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। रिलीज के तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली ये फिल्म लगातार कमाई के नए नए रिकॉर्ड तोड़ रही है।
इसे भी पढ़ें :- क्यों बॉलीवुड? इन 15 दिनों को पनौती मानता है,
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के नए आंकडे शेयर किए हैं। आंकड़ों के हिसाब से वरुण धवन की फिल्म ने देशभर में 130 करोड़ की कमाई कर ली है।
रिलीज के तीसरे हफ्ते 'जुड़वा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 1.72 करोड़ रुपए, शनिवार को 2.65 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह शनिवार तक फिल्म ने देशभर में 130.21 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
इसके अलावा विदेशी बॉक्स ऑफिस की कलेक्शन को मिलाकर फिल्म की कमाई का आंकड़ा 200 करोड़ रुपए से पार हो गया है। फिल्म ने दुनियाभर में 203.33 करोड़ रुपए की कमाई की है।
'जुड़वा 2' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर ये कहा जा सकता है कि फिल्म अक्षय कुमार की साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
इसे भी पढ़ें :- दुनिया का सबसे महंगा जूता, कीमत इनती की खरीद सकते हैं कई BMW कार
दरअसल, वरुण की फिल्म ने रिलीज के 16 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपए का आंकड़ा पूरा कर लिया है। वहीं, अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट..' की 16 दिन की कमाई 134 करोड़ रुपए दर्ज है।
'जुड़वा 2' पहले ही अपने ओपनिंग डे कलेक्शन के हिसाब से साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म का रिकॉर्ड बना चुकी है। इस फिल्म के वीकेंड कलेक्शन ने तो कई सुपरस्टार्स की फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं। सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का वीकेंड कलेक्शन 64.77 करोड़ रुपए और शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' की वीकेंड कलेक्शन 59.83 करोड़ रुपए था।
इसे भी पढ़ें :- इस शख्स को मगरमच्छ के सामने कलाकारी दिखाना पड़ा महंगा, हाथ को जबड़े में दबाकर झकझोरा, फिर किए दो टुकड़े
'जुड़वा 2' साल की सबसे ज्यादा वीकेंड कलेक्शन बंटोरने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म के वीकेंड कलेक्शन ने अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा', जॉली एलएलबी 2, काबिल और जब हैरी मेट सेजल जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स के स्टारडम को टक्कर दे रहे वरुण धवन की 'जुड़वा 2' पांच दिनों में हिट हो गई। जुड़वां 2 फिल्म सहित वरुण की आठ फिल्मों की कमाई भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर वो तीनों खान को टक्कर देते नजर आ रहे हैं। जुड़वा 2 का बजट 75 करोड़ बताया जा रहा है
जिसमें से 60 करोड़ प्रोडक्शन कॉस्ट है और 15 करोड़ फिल्म की पब्लिसिटी पर खर्च हुए हैं। फिल्म को 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म ने अपने पहले वीक से पहले ही बजट की भरपाई कर ली थी। फिल्म इस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है।
No comments:
Post a Comment