बगीचे में माली खोद रहा था मिट्टी, मिट्टी से मिली अनोखी चीज जिससे बदली उसकी किस्मत
सोचिए अगर आप कोई छोटा काम कर रहे हैं और आपकें हाथ कोई बड़ी कामयाबी लग जाए तो कैसा फील होगा। इंसान पूरे जीवन अपनी मेहनत करता हैं
इसे भी पढ़ें :- ट्रेड फेयर मेला देखने जा रहे हैं तो अपनी जेब पर नजर रखें
उस उम्मीद में कि वो मेहनत करेगा तो एत न एक दिन उसे फल जरुर मिलेगा।
वो ज्यादा से ज्यादा मेहनत करता हैं ताकि वो अपने बीबी-बच्चे और परिवार वालों को खुश रख सके उन्हें किसी भी चीज की कोई कमी न हो।
इसे भी पढ़ें :- सचिन तेंदुलकर की ज़िन्दगी का रोमांटिक पहलू भी दिखाएगी बायोपिक 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स'
ऐसे में अगर किसी इंसान के हाथ कोई बड़ी चीज लग जाए तो उसकी खुशी का ठिकाना ही नही रहेगा।
ऐसी ही एक घटना सामने आई हैं जिसमें एक इंसाने के हाथ बहुत बड़ी चीज लगी हैं जिससे एक पल में वो मालामाल हो गया।
इसे भी पढ़ें :- जापान के नेक्ड रेस्टोरेंट में एंट्री से पहले उतारने होंगे कपड़े, मोटे लोगों की नहीं एंट्री-पढ़ें और भी शर्तें
एक माली जो कि ब्रिटेन में एक बगीचे में काम कर रहा था और काम करने के दौरान उसके हाथ एक ऐसी चीज लगी जिससे की वो मालामाल हो गया। माली के हाथ ऐसी चीज लगी हैं जिसका अन्दाजा उसे खुद भी नहीं था।
आपकों बता दे कि माली बगीचे की सफाई करने पहुंचा था उसने काम शुरु किया और एक पुराने पेड़ के पास जमी मिट्टी को साफ करने लगा। उसने थोड़ी सी ही मिट्टी खोदी थी कि उसे मिट्टी के अंदर एक कीमती चीज मिली। 60 साल के स्टीव ल्फेचर हर दिन इस बगीचे की साफ-सफाई करते हैं। उस दिन भी वो वही कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें :- महिला को डंसने के बाद नागिन ने तोड़ा दम
जब उन्होंने उस कीमती चीज को देखी तो वो पहली नजर में उन्हें फालतू चीज लगी लेकिन जब सच्चाई पता चली तो उनके होश उड़ गए। दरअसल जो उन्हें चीज मिली थी वो ब्लैक गोल्ड था। जो काफी कीमती होता हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 20 लाख रुपये हैं।
क्या होता हैं ब्लैक गोल्ड
एक तरह का फंगस जिसे ब्लैक ट्रफल कहते हैं जिससे फ्रान्स जर्मनी इटली और विदेशों में बड़ा चाव से लोग खाते हैं इस ब्लैक ट्रफल को ब्लैक गोल्ड भी कहते हैं। ये बहुत कीमती होता हैं। इस से तरह तरह के खाद्य पदार्थ भी बनाए जाते हैं।
एक तरह का फंगस जिसे ब्लैक ट्रफल कहते हैं जिससे फ्रान्स जर्मनी इटली और विदेशों में बड़ा चाव से लोग खाते हैं इस ब्लैक ट्रफल को ब्लैक गोल्ड भी कहते हैं। ये बहुत कीमती होता हैं। इस से तरह तरह के खाद्य पदार्थ भी बनाए जाते हैं।
No comments:
Post a Comment