Pages

Highlight Of Last Week

Search This Website

Tuesday, January 16, 2018

‘बाहुबली 2’ Box Office: देश दुनिया में धमाल मचा रही है प्रभास और राणा दग्गुबाती की फिल्म

‘बाहुबली 2’ Box Office: देश दुनिया में धमाल मचा रही है प्रभास और राणा दग्गुबाती की फिल्म





एस.एस. राजामौली निर्देशित फिल्म बाहुबली-2 रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए चली जा रही है। फिल्म के भारत में कलेक्शन की बात करें तो 11 वें दिन इसने 700 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। 














बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक देश भर के कलेक्शन को यदि जोड़ दिया जाए तो फिल्म ने भारत में अब तक 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। प्रभास, राणा दग्गुबाती और सत्यराज जैसे सितारों से सजी यह फिल्म दुनिया भर में महज 10 दिन के अंदर 1000 करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी है। 



                  Open this link :- अब रोज पाये facebook group पर "मेरा देश India" की all (news)








फिल्म का 10वें दिन कुल कलेक्शन 1047 करोड़ रुपए था। इसके हिंदी डब वर्जन की बात करें तो इसने सभी डब वर्जन्स में सर्वाधिक कमाई की है।










हिंदी वर्जन ने अब तक कुल 500 करोड़ रुपए की कमाई की है। 9000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई यह फिल्म भारत की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 









फिल्म बाहुबली 2: द कन्क्लूजन रिलीज होने के बाद नए नए रिकॉर्ड बना रही है। रिलीज के बाद से ही यह मीडिया में छाई हुई है। अब फिल्म बाहुबली 2 बीबीसी समेत पूरे पश्चिमी मीडिया में छाई हुई है। 













यह फिल्म पिछले हफ्ते अमेरिका में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। बीबीसी न्यूज पर फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली अनुष्का शेट्टी के साथ नजर आए। उन्होंने कहा कि भारत में मजबूत किरदार हैं लेकिन भारत में सुपरहीरो की अवधारणा बैटमैन और सुपरमैन तक ही सीमित है।








राजामौली की ये फिल्म उस कहानी पर फोकस करती है कि राजमाता शिवगामी भल्लालदेव की जगह बाहुबली को महिष्मती के राजा के रूप में क्यों चुनती है। प्रभास और बाहुबली और शिवा बनकर वापस आए हैं। 











वह फिल्म के मेन अट्रैक्शन हैं। प्रभास इस फिल्म के लिए काफी कमिटेड रहे हैं। उनकी यह डेडिकेशन पर्दे पर नजर आती है। 





प्रभास ने बेहतरीन काम किया है। फिल्म की एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने उनका पूरा साथ दिया है। फिल्म की कहानी इन दोनों के इर्द-गिर्द घूमती है 







और दोनों की परफॉर्मेंस फिल्म की हाईलाइट है।





No comments:

Post a Comment