Pages

Search This Website

Sunday, January 28, 2018

बीयर की बोतलों से बना है ये अनोखा मंदिर, जानें और क्या है खासियत

  बीयर की बोतलों से बना है ये अनोखा मंदिर, जानें और क्या है खासियत



आज हम आपको थाईलैंड में बने एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खूबसूरती को देख हर कोई हैरान है। 














आप अभी तक कई मंदिरों में जा चुके होंगे। लेकिन शायद ही आपने कहीं बीयर की बोतल से बनीं हुई मंदिर को देखा होगा।







 दरअसल, भगवान बुद्ध के इस मंदिर का निर्माण बौद्ध भिक्षुओं ने 1984 में किया था। बीयर की खाली बोतलों से बने इस मंदिर वहां आने वाले लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। 













इस मंदिर को बनाने में सिर्फ और सिर्फ बीयर की खाली बोतलों का प्रयोग किया गया है।








 इस अनोखे मंदिर को देखने के लिए दूर-दूर से भारी संख्या में लोग आते हैं। 




  इसे भी पढ़ें :-   दुनिया का सबसे महंगा जूता, कीमत इनती की खरीद सकते हैं कई BMW कार









बताया जाता है कि इस मंदिर को बनवाने में करीब दस लाख खाली बीयर की बोतलों का इस्तेमाल किया गया है। 








सिस्टा प्रांत में स्थित इस मंदिर की खूबसूरती देखते ही बनती है। इस मंदिर का नाम वाट प महा चेदि खेव(Wat Pa Maha Chedi Kaew ) है।














इस मंदिर के सभी कोनो को हरे और भूरे रंग से सजाया गया है जो इसकी खूबसूरती को और निखारने का काम करती है। 








इन बोतलों को देखकर आपके मन में ये ख्याल भी जरूर आएगा कि दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं है जिसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।











इतना ही नहीं इस मंदिर का बाथरूम भी बियर की बोतलों से तैयार किया गया है। हरे और भूरे कांच की बोतलों से यह मंदिर अपनी कलाकारी के लिए लोगों के बीच मिसाल बना हुआ है और टूरिस्ट लोगों की यहां भीड़ लगी रहती है।





No comments:

Post a Comment