बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में मार्च से शिक्षक-छात्रों की बायोमीट्रिक हाजिरी
पटना [राज्य ब्यूरो]। बिहार के तमाम विश्वविद्यालयों में आगामी मार्च से छात्र-शिक्षक बायोमीट्रिक मशीन पर हाजिरी दर्ज कराएंगे।
इसे भी पढ़ें :- क्यों बॉलीवुड? इन 15 दिनों को पनौती मानता है,
बायोमीट्रिक हाजिरी का मामला तकरीबन दो वर्ष पुराना है। कुलाधिपति के बार-बार निर्देश के बाद भी विवि में बायोमीट्रिक मशीनें नहीं लगाई जा सकी हैं।
विवि की सुस्ती को देखते हुए राजभवन प्रशासन ने विश्वविद्यालयों को बायोमीट्रिक मशीनें लगाने की अंतिम मोहलत दी है।
इसे भी पढ़ें :- दुनिया भर में मशहूर हैं चाय के ये खूबसूरत बागान
हाल में राजभवन में संपन्न कुलपतियों की बैठक में राज्यपाल सत्यपाल मल्लिक ने विश्वविद्यालयों में उपस्थिति को लेकर कुलपतियों को अपनी चिंता से अवगत कराया।
No comments:
Post a Comment