2 अप्रैल को होने वाली डॉक्टरों की हड़ताल टली, नड्डा ने आईएमए अध्यक्ष को एनएमसी बिल पर चर्चा के लिए बुलाया
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने फिलहाल दो अप्रैल को होने वाली देशव्यापी हड़ताल टाल दी है।
ऐसा स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा उन्हें एनएमसी बिल पर चर्चा के लिए बुलाने के बाद किया गया है।
यूनाइटेड रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अंकित ओम ने बताया कि फिलहाल इस हड़ताल को टाल दिया गया।
इसे भी पढ़ें :- हाथों पर ब्लू वेल बनाने वाली दो छात्राएं कॉलेज से निष्कासित
रवि वानखेड़कर ने बताया कि वह अलग से एक्जिट एक्जाम न होने और ब्रिज कोर्स करने के बाद आयुष डॉक्टरों को एलोपैथी प्रैक्टिस करने के प्रावधान खत्म करने का वह स्वागत करते हैं।
वहीं सरकार द्वारा 50 फीसदी सीटें पर नियंत्रण करने का प्रावधान गरीबों के हित में नहीं होगा।
डॉ. रवि ने कहा कि उन्हें बिल की कॉपी नहीं मिल सकी है, ऐसे में वह बिल पढ़कर इस पर चर्चा करेंगे। वहीं एम्स आरडीए के अध्यक्ष और आईएमए की यूथ विंग के अध्यक्ष डॉ. हरजीत भाटी ने बताया है कि अब दो अप्रैल को हड़ताल के बजाए धरना प्रदर्शन होगा।
इसे भी पढ़ें :- महिला को डंसने के बाद नागिन ने तोड़ा दम
वहीं आईएमए के संयुक्त सचिव डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि आईएमए ने इस पूरी हड़ताल पर समर्थन दिया है।
वहीं फोरडा के अध्यक्ष विवेक चौकसे ने बताया कि इस बावत अपनी आगे की योजना के लिए शनिवार को बैठक की जाएगी, वन नेशन वन पे पर उनकी लड़ाई जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment