Pages

Search This Website

Sunday, January 28, 2018

एक्सपर्ट्स की राय-शौच के बाद धोना हो या पोछना, बेहतर हैं भारतीय, जानें पूरा मामला

एक्सपर्ट्स की राय-शौच के बाद धोना हो या पोछना, बेहतर हैं भारतीय, जानें पूरा मामला




एक्सपर्ट्स का कहना है कि शौच के बाद टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करना सही नहीं होता क्योंकि उससे बॉटम ठीक से साफ नहीं होते, जिसके कारण कई स्वास्थ्य परेशानी हो सकती हैं। 














टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार भारतीय हमेशा शौच के बाद अपने बॉटम्स को पानी से धोते हैं जो कि बिलकुल ठीक है,










 जबकि जापान, इटली और ग्रीस जैसे देशों के लोग बाइडेट्स सीट (पानी छोड़ने वाली) का इस्तेमाल करते हैं।












 वहीं ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के लोग हमेशा टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करते हैं। इस पर अपनी राय देते हुए विशेषज्ञों ने उन लोगों को चेतावनी दी है जो कि टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करते हैं।









विशेषज्ञों का कहना है कि शौच के बाद पेपर या किसी अन्य चीज से बॉटम साफ कर देने के बावजूद कुछ पार्टिकल्स रह जाते हैं 












विशेषज्ञों का कहना है कि शौच के बाद पेपर या किसी अन्य चीज से बॉटम साफ कर देने के बावजूद कुछ पार्टिकल्स रह जाते हैं 








जिनके कारण लोगों को एनल फिशर और यूरीनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन हो सकता है। इस पर बात करते हुए “द बिग नेसेसिटी” की लेखक रोज़ जॉर्ज ने कहा कि मैंने कई बार यह पाया है 













कि जो लोग खुद को बहुत ही साफ-सुथरा समझ इधर-उधर घुमते रहते हैं, असल में वे बहुत ही गंदे होते हैं। जॉर्ज ने कहा कि टॉयलेट पेपर से मल हटाया जा सकता है लेकिन वह पूरी तरह से साफ नहीं होता है। रोज़ जॉर्ज ही नहीं रेपर और सिंगर विल स्मिथ का भी मानना है कि टॉयलेट पेपर हानिकारक हैं।











विशेषज्ञों का मानना है कि केवल सफाई ही एक कारण नहीं है जिसके लिए टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करने से मना किया जा रहा है। शौच के बाद कई लोग बहुत ही बेदर्दी के साथ बॉटम साफ करते हैं। इसके कारण एनल फिशर में बहुत दर्द होता है जिसे ठीक होने में 3 महीने लग सकते हैं 









और इतना ही नहीं इसके चलते बवासीर की परेशानी भी हो सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार टॉयलेट पेपर से साफ करने से यूरीनरी ट्रेक्ट में इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। अगर लोग शौच के बाद बॉटम से आगे की तरफ पेपर से साफ करते हैं तो उसके साथ कई किटाणु भी आगे के हिस्से में आ जाते हैं, जो कि बाद में इंफेक्शन कर सकते हैं इसलिए लोगों को शौच के बाद अपने बॉटम को जरुर धोना चाहिए।






Read More »

Friday, January 19, 2018

अलर्ट : गणतंत्र दिवस पर ड्रोन से आतंकी कर सकते हैं हमला, जामा मस्जिद इलाके में छिपे हैं 3 आतंकवादी

 अलर्ट : गणतंत्र दिवस पर ड्रोन से आतंकी कर सकते हैं हमला, जामा मस्जिद इलाके में छिपे हैं 3 आतंकवादी





गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के अवसर पर खुफिया एजेंसियों ने राजधानी दिल्‍ली में आतंकी हमले की आशंका जाहिर की है जिसके मद्देनजर पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. 












जानकारी के अनुसार एजेंसियों ने एक कॉल इंटरसेप्‍ट करने के बाद दिल्‍ली पुलिस को इनपुट भेजा है. एजेंसियों की मानें तो, दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके को तीन संदिग्ध ठिकाना बनाये हुए हैं. ये आतंकी 26 जनवरी को किसी बड़े आतंकी हमले की फिराक में हैं. 







जानकारी के अनुसार तीनों संदिग्‍धों को पस्‍तों भाषा में बातचीत करते सुना गया है. बताया जा रहा है कि ये तीनों संदिग्ध अफगान मूल के निवासी हो सकते हैं.













सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुफिया अधिकारियों द्वारा पकड़ी गयी आतंकियों की इस बातचीत से पता चलता है कि इन्होंने पाकिस्तान में आतंकी कैंप से ट्रेनिंग ली है. 





खबरों के अनुसार इन संदिग्धों को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से निर्देश दिया जा रहा है. इस इनपुट की स्पेशल सिक्योरिटी बैठक में भी चर्चा हुई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के अलावा तमाम जांच एजेंसियां इस इनपुट पर लगातार काम कर रही है.












क्या आतंकी ड्रोन से करेंगे हमला 


गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा एजेंसियों ने तमाम राज्यों की पुलिस को अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट गृहमंत्रालय की ओर से सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा जारी किया गया है, जिसमें चेतावनी दी गयी है कि ड्रोन के जरिए हवा से आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं. 







गृह मंत्रालय की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि पुलिस को इस बाबत सतर्क रहने की आवश्‍यकता है क्योंकि ड्रोन के जरिए आतंकी हमला कर सकते हैं.














यहां भी जारी किया गया है अलर्ट


गृह मंत्रालयन का अलर्ट मुख्य रूप से दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के लिए है, इन तमाम राज्यों के पुलिस मुखिया व मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अलर्ट रहने को कहा गया है. 









गृह मंत्रालय ने इन राज्यों के पुलिस मुखिया व मुख्य सचिव को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर ड्रोन और हवाई आर्टिकल से हमला किया जा सकता है.








Read More »

26 जनवरी को 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष आएंगे भारत, राजपथ पर अभी से बढ़ी सुरक्षा

 26 जनवरी को 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष आएंगे भारत, राजपथ पर अभी से बढ़ी सुरक्षा




इस बार 26 जनवरी पर 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत आ रहे हैं। ऐसा शायद पहली बार हो रहा है। 











इतने देशों के राष्ट्राध्यक्षों के आने से दिल्ली पुलिस व खुफिया विभाग की चुनौती बढ़ गई है। खुफिया विभाग व दिल्ली पुलिस ने राजपथ पर सुरक्षा की कमान अभी से संभाल ली है। 









दिल्ली पुलिस के नाइट जीओ (रात में दिल्ली में गश्त करने वाला पुलिस अफसर)  को आदेश दिए गए हैं कि वह रात में सुरक्षा व्यवस्था की चेकिंग करेंगे।















 राजपथ पर क्यूआरटी व पिकेट लगाकर चेकिंग शुरू कर दी है। 








दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस पर 10 देशों के प्रमुख आ रहे हैं। 













ऐसे में दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका बढ़ गई है। उधर, दिल्ली पुलिस को कई महीने से राजधानी में आतंकी हमले में इनपुट मिल रहे हैं। 










इन इनपुट के चलते देश के खुफिया विभाग व दिल्ली पुलिस की चुनौती बढ़ गई है। हमले की आशंका देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ राजपथ की सुरक्षा को संभाल लिया है। 













ऐसा पहली बार हो रहा है कि 26 जनवरी से इतना पहले ही राजपथ की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इतने देशों के राष्ट्राध्यक्षों के आने से 26 जनवरी पर स्टेज भी बड़ा बनाया जाएगा।












एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के नाइट जीओ को आदेश दिया गया है कि वह रात में राजपथ की सुरक्षा जरूर चेक करें। इसके अलावा राजपथ व उसके आसपास 10 से 12 जगहों पर क्यूआरटी व पिकेट 24 घंटे के लिए तैनात कर दी गई हैं। दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। सीसीटीवी कैमरे भी लगाने शुरू कर दिए गए हैं।









Read More »

केरल में 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

 केरल में 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत






केरल में गत वर्ष 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर विवाद के बावजूद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर वाम शासित इस राज्य में एक बार फिर तिरंगा फहराने की तैयारी में हैं. 















आरएसएस सदस्यों ने कहा कि भागवत 26 जनवरी को केरल में पलक्कड़ जिले के बाहरी क्षेत्र स्थित एक स्कूल में तिरंगा झंडा फहरायेंगे.



                  Open this link :- अब रोज पाये facebook group पर "मेरा देश India" की all (news)












भागवत पलक्कड़ नगर के पास एक स्कूल में 26 जनवरी से शुरू होनेवाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तीन दिवसीय शिविर में हिस्सा लेने के लिए केरल में रहेंगे. संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, सरसंघचालकजी (आरएसएस प्रमुख) स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर जहां कहीं भी होते हैं 












वह राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं. चूंकि वह 26 जनवरी को केरल में रहेंगे वह वहां तिरंगा फहरायेंगे. इसे केवल इसी परिपेक्ष्य में देखा जाना चाहिए.









आरएसएस सदस्यों ने कहा कि जिस स्कूल में आरएसएस के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है उसका प्रशासन आरएसएस के भारतीय विद्या निकेतन के अधीन है.












 आरएसएस के प्रांतीय समन्वयक केके बलराम ने कहा, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने के लिए सुबह में एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें सरसंघचालकजी राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे. बलराम ने कहा कि स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि कार्यक्रम का आयोजन संघ संचालित स्कूल में हो रहा है, किसी सरकारी संस्थान में नहीं.








गत वर्ष 15 अगस्त को भागवत ने जिला प्रशासन के आदेश के खिलाफ पलक्कड़ जिले में एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में तिरंगा झंडा फहराया था. 










राज्य सरकार ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है. केरल में आरएसएस की पर्याप्त मौजूदगी है जहां भाजपा अपनी पैठ बनाने का प्रयास कर रही है. 







गत वर्ष भाजपा प्रमुख अमित शाह ने अपने कार्यकर्ताओं के खिलाफ कथित हिंसा के खिलाफ केरल में अपनी जनरक्षा यात्रा शुरू की थी. 









केरल में सत्ताधारी माकपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच राजनीतिक हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं.





Read More »