आखिर क्यों 200 रुपए की अंगूठी बिकी करोड़ों में?
अगर आपको पता चले कि 200 रु. की चीज करोड़ो की बिके तो हैरानी तो होगी ही। जी हां एक महिला जिसने कभी 200 रूपये में अंगूठी खरीदी थी उसे 37 साल बाद पता चला कि इसकी कीमत तो करोड़ो में है।
इसे भी पढ़ें :- क्यों बॉलीवुड? इन 15 दिनों को पनौती मानता है,
मामला लंदन का है और मिली जानकरी के अनुसार उसने यह अंगूठी अस्पताल के कार बूट सेल में खरीदी थी अंगूठी देखने में अच्छी लग रही थी।
उसने इस अंगूठी को 200 रुपये में खरीदा था। बाद में पता चला कि यह अंगूठी हीरो की है
इसे भी पढ़ें :- सचिन तेंदुलकर की ज़िन्दगी का रोमांटिक पहलू भी दिखाएगी बायोपिक 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स'
लेकिन इस बात की जानकारी इससे पहले किसी को नहीं थी। खरीदने के बाद महिला अंगूठी को 37 सालो तक पहनती रही।
जब एक दिन उसे पता चला कि अंगूठी सोने की है तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ।
वह भाग कर जौहरी के पास गई तो पता चला कि यह 26 कैरेट हीरो की अंगूठी है।
यह जानने के बाद उसने ज्वेलरी की नीलामी करने वाली एक संस्था से संपर्क किया। अंगूठी को खरीदने के लिए जब बाेली लगाई गई तो इसकी कीमत 5.46 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
इसे भी पढ़ें :- ये कारें. बिना पेट्रोल-डीजल के चलती हैं
आपको बता दें कि अंगूठी में लगे हीरे की पहचान इसलिए नहीं हो पा रही थी क्योंकि इस हीरे काे बहुत पुराने तरीके से काटा और तराशा गया था।
यही वजह थी कि इसके ऊपर पड़ने वाली रौशनी रिफलेक्ट नहीं हो रही थी और हीरा उस तरह नहीं दिख रहा जो आम तरीके के हीरे को देखकर लगता है।
जौहरी ने बताया कि इसकी कीमत अभी लगभग 2,50,000 पाउंड से 350,000 पाउंड के करीब है। भारतीय रुपयों के हिसाब से लगभग 2 से 2.9 करोड़ रुपए ।
No comments:
Post a Comment