Pages

Highlight Of Last Week

Search This Website

Thursday, October 12, 2017

कुएं में एक अजीब चिड़ि‍या है, चलो तुम्हें दिखाऊं और मार दिया धक्का

कुएं में एक अजीब चिड़ि‍या है, चलो तुम्हें दिखाऊं और मार दिया धक्का


थाना कैलारस के तहत आने वाली टीकत की गढ़ी गांव में रहने वाली एक महिला ने अपनी ताई के साथ खेत में काम करने आए एक बच्चे को कुएं में धकेल दिया।












उसके इस काम को जब बच्चे की ताई ने देख लिया तो आरोपी महिला भी कुएं में कूद गई। 









आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को ही कुएं से 










सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जबर सिंह निवासी टीकत गढ़ी कैलारस ने बताया







कि उसका 8 साल का बेटा अभिषेक अपनी ताई त्रिवेणी के साथ खेतों पर गया था।











इस दौरान गांव में रहने वाली आरोपी महिला ममता भी वहां आ गई।









जिस दौरान त्रिवेणी खेतों पर काम कर रही थी। उसी दौरान आरोपी महिला ने अभिषेक को कहा कि कुएं में एक अजीब तरह की चिड़ि‍या है। 










पिता जबर सिंह के मुताबिक जिस दौरान अभिषेक कुएं में झांक रहा था, उसी दौरान आरोपी महिला ममता ने अभिषेक को कुएं में धक्का दे दिया।







यह नजारा त्रिवेणी ने देख लिया और वह चिल्लाते हुए ममता के पास दौड़ी। इस पर ममता ने भी बच्चे के पीछे ही कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन ग्रामीणों ने समय रहते दोनों को बचा लिया।










जबर सिंह के मुताबिक अभिषेक ने होश में आने के बाद त्रिवेणी को बताया कि उसे ममता ने पक्षी दिखाने के बहाने कुएं पर बुलाया था और धक्का दे दिया था। जबकि ममता ने ग्रामीणों को बताया है कि जो कुछ भी हुआ वह हादसा था और उस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है।



No comments:

Post a Comment