द ग्रेट खली के बारे में 7 चौंकाने वाली बातें
हाल ही में हुए बैटलग्राउंड पीपीवी के मेन इवेंट में द खली ने चौंकाने वाली एंट्री की। उन्होंने जिंदर महल को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ जीत दिलाने में खासा योगदान दिया।
इसे भी पढ़ें :- क्यों बॉलीवुड? इन 15 दिनों को पनौती मानता है,
रैंडी ऑर्टन ने सिंह ब्रदर्स और WWE चैंपियन जिंदर महल को चित कर दिया था और 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन बनने के करीब थे लेकिन 7 फ़ीट 3 इंच के मॉन्स्टर खली ने आकर अपने कंट्रीमैन जिंदर महल को जीत दिलाई।
WWE में एक बार फिर वापसी करने के साथ ही द ग्रेट खली का नाम चर्चा में आ गया है।
इसे भी पढ़ें :- सचिन तेंदुलकर की ज़िन्दगी का रोमांटिक पहलू भी दिखाएगी बायोपिक 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स'
2014 में WWE छोड़ने के बाद से खली ने पंजाब में रैसलिंग अकेडमी शुरु की और तब से उन्होंने अपने आपको उसी में व्यस्त रखा है।
द खली का नाम भारत और रैसलिंग कम्यूनिटी में किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है।
इसे भी पढ़ें :-
खली ने 2006 में डैब्यू करने के बाद द अंडरटेकर पर अटैक किया और तुरंत ही वो पूरी दुनिया के रैसलिंग फैंस के बीच फेमस हो गए।
साल 2007 में उन्होंने 20 मैन बैटल रॉयल में जीत हासिल की और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। द खली ने अपने WWE करियर में कई दिग्गजों को धूल चटाई। आइये नज़र डालते हैं ग्रेट खली के बारे में 7 आश्चर्यजनक तथ्यों पर:
इसे भी पढ़ें :- ये कारें. बिना पेट्रोल-डीजल के चलती हैं
बिग शो कुछ साल पहले 'टॉक इज़ जैरिको' में नज़र आये थे। जहां जैरिको ने ग्रेट खली और उनके बीच रियल फाइट का जिक्र किया। जैरिको ने इसे गॉडजिला और किंग कोंग के बीच की फाइट बताई। बिग शो ने बताया कि खली ठीक से इंग्लिश नहीं जानते थे इसलिए उनकी कही हुई बातों पर गलतफहमी हो गई थी।









No comments:
Post a Comment