दुनिया के ये सबसे विचित्र बेड जो आपकी नींद उड़ा देंगे!
यूं तो दुनिया में हर कोई ऐसा बेड चाहता है, जिस पर उसे अच्छी और गहरी नींद आए, लेकिन कुछ लोग जरा हटके हैं। उन्हें ऐसे लुक और स्टाइल वाला बिस्तर चाहिए, जो हो तो शानदार लेकिन उनकी नींद ही उड़ा दे। आप कहेंगे कि ये कैसा बिस्तर है जो नींद चुरा लेता है।
इसे भी पढ़ें :- क्यों बॉलीवुड? इन 15 दिनों को पनौती मानता है,
वास्तव में आपकी सोच से एकदम परे कुछ लोगों ने ऐसे बेड सेट्स बनाए हैं, जिन्हें देखकर आपका मन सब कुछ करने को कहेगा, सिवाय सोने के।
बिस्तर पर मकड़ी देखकर उछल पड़ने लोग अगर इन ढेर सारी विशालकाय मकड़ियों को बेड पर देख लें तो तय बात है कि उनकी नींद काफूर हो जाएगी।
ओह माई गॉड! इस बिस्तर पर तो शायद किसी का खून हुआ है। क्यों ऐसा ही लग रहा है ना? खूनी बिस्तर पर सोएंगे तो नींद कम भयानक सपने जरूर आ सकते हैं
ऐवाउ.... इतना यम्मी बेड!!! पिज्जा वाले इस बेड को खाएं या इस पर सोएं। सोचकर ही नींद गायब हो जाएगी
इसे भी पढ़ें :- दोस्त तो होंगे हजार, पर दोस्ती के होते हैं ये 6 प्रकार
बैटमैन मूवी के इस खतरनाक विलेन को अपने बिस्तर पर देखकर कौन कंफर्टेबल होगा? सिवाय उन लोगों के जो बैटमैन के फैन हैं।

जलपरी वाला यह बेड तो फाफी खूबसूरत है। इसे निहारते रहेंगे, तो सोएंगे कब?
अगर पालतू बिल्लियां आपको पसंद हैं तब तो ठीक, वर्ना इन्हें इतने करीब पाकर तो सोना जरा मुश्किल है
सोने से पहले बियर पीने का ख्याल बुरा तो नहीं है? वैसे हो सकता है कि इसके बाद आप सोना भूलकर कुछ और करना शुरु कर दें। झील के खूबसूरत नीले पानी को देखकर तो जी करता है कि चलो कहीं खूबसूरत जगह पर घूमकर आएं। वैसे सोने की कोशिश कीजिए, बाद में घूम लेंगे।
उफ! घूरने वाली इतनी खतरनाक बिल्ली को देखने के बाद कहीं ऐसा न हो कि रात पर सपने में उसकी चमकती आंखे ही आपको चौंकाती रहें।









No comments:
Post a Comment