बंदर मारने पर मिलेगा पैसा, मगर पहले ये काम भी करना पड़ेगा
हिमाचल में फसलों को नुकसान पहुंचाने और हमलावर बंदरों को मारने का मतलब है
इसे भी पढ़ें :- क्यों बॉलीवुड? इन 15 दिनों को पनौती मानता है,
आ बैल मुझे मार। सरकार इसके लिए तीन सौ रुपये बतौर इनाम भी दे रही है,
लेकिन खुद कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं।
इसे भी पढ़ें :- सचिन तेंदुलकर की ज़िन्दगी का रोमांटिक पहलू भी दिखाएगी बायोपिक 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स'
प्रदेश सरकार की जारी गाइडलाइन ने उलटा बंदर मारने वालों के हाथ बांध दिए हैं।
जारी गाइडलाइन के मुताबिक बंदर को मारने वाले पर ही उसे दफनाने की भी जिम्मेदारी होगी।
बंदरों को भले ही वर्मिन घोषित किया गया हो।
लेकिन मारने के दौरान कुछ बिंदुओं को ध्यान में रखना होगा।
इसे भी पढ़ें :- ये कारें. बिना पेट्रोल-डीजल के चलती हैं
नियमों के अनुसार बूढ़े, कमजोर,
अपंग या बच्चे वाली मादा को नहीं मार सकेंगे।
बंदर पर निशाना साधने से पहले शिकारी को पता करना होगा कि मादा बंदर कहीं गर्भवती तो नहीं।
No comments:
Post a Comment