Pages

Search This Website

Monday, October 30, 2017

माइकल जैक्सन ने अपने गानों के लिये इस सिंगर से ली थी सलाह

माइकल जैक्सन ने अपने गानों के लिये इस सिंगर से ली थी सलाह



लॉस एंजेल्स। ब्यॉय बैंड ब्लू के गायक सिमोन वेब्बे का कहना है कि मशहूर पॉप के बादशाह माइकल जैक्सन ने एक गीत लिखना समाप्त करने के बारे में उनसे सलाह ली थी।










हैलो मैगजीन डॉट कॉम की रिपोर्ट में कहा गया कि वेब्बे मानते हैं 









कि उनके जैसे प्रतिष्ठित कलाकार के लिए उनसे सलाह लेना 'अजीब' था।














वेब्बे ने कहा, "माइकल ने पूछा, कैसे तुम यह जानते हो कि किसी गाने को कब खत्म करना चाहिए?







मुझसे सलाह लेना अजीब था, लेकिन यह बहुत खास था।" इस समूह ने 'सॉरी सिम्स टू बी द हार्डेस्ट वर्ड' के लिए जॉन के साथ काम किया था,











जो एक सपना सच होने जैसा था और उनके द्वारा दिए गए सलाह की हमेशा सराहना करता था।







ली रायन ने कहा, "जब मैं बच्चा था तो प्रार्थना किया करता था कि मुझे एल्टन जॉन के साथ गाने का मौका मिले।














यह बहुत बड़ी मांग थी, लेकिन यह सच हुआ।"





बैंड के सदस्य डंकन जेम्स कहते हैं, "उन्होंने हमें सलाह दी कि फैंसी डांस मूव्स भूल जाओ। 








उन्होंने कहा कि दूसरे ब्यॉयबैंड्स के लिए हम एक अलग श्रेणी के थे और उन्होंने हमें हमारे नाम के पहले अक्षर खुदे हुए सोने के पेंडेंट भेंट में दिए।"




Read More »

भेड़ पालने वालों के लिए आई खुशखबरी!

भेड़ पालने वालों के लिए आई खुशखबरी!




किसानों की आय का साधन उनकी खेती और जानवर होते हैं। इन्हीं के माध्यम से वो अपना गुजर-बसर करते हैं। 











ऐसे किसान जो भेड़ों का पालन कर अपना जीवनयापन करते हैं उनके लिए खुशखबरी है। रिसर्चर्स ने भेड़ों के कुछ ऐसे जेनेटिक्स कोड का पता लगाया है 









जिससे एक भेड़ की सेहत और प्रजनन क्षमता में सुधार हो सकता है।










वैज्ञानिकों ने इस रिसर्च के लिए भेड़ों के कुछ जीन्स को ऑन और ऑफ किया जिससे उन्हें अलग-अलग जींस के अलग-अलग कामों के बारे में पता चला।








इस रिसर्च में उन जींस पर फोकस करना था जो उनकी इम्यूनिटी और मीट क्वालिटी को प्रभावित करते थे। 









रिसर्चर्स ने कहा कि इस रिसर्च से किसानों को भेड़ पालन में काफी मदद मिलेगी और उन भेड़ों की प्रजनन क्षमता में भी सुधार होगा।







भेड़ों के अंदर 20,000 से भी ज्यादा जीन होते हैं जो अलग-अलग कामों को अंजाम देते हैं। रिसर्च टीम ने इनमें जेनेटिक मटैरियल आरएनए पर फोकस किया। 












यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग के रिसर्चर्स न इस बात का पता लगाया कि भेड़ के शरीर में मौजूद आरएनए के  बारे में जानने की कोशिश की जो उनके टिश्यू से प्रोड्यूस होता है। 






ये आरएनए एक भेड़ के जेनेटिक इनफोर्मेशन को प्रभावित करते हैं। 








इस रिसर्च के निष्कर्ष उन सैकड़ों जीनों के कार्य पर प्रकाश डालते हैं जिनकी भूमिका पहले अज्ञात थी। इन सबके बारे में जानकर एक भेड़ के कार्य प्रणाली के बारे में जाना जा सकते हैं और भेड़ों की सेहत को उम्दा बना कर अपने रोजगार को और बेहतर तरीके से चला सकते हैं।




Read More »

Sunday, October 29, 2017

ये हैं दुनिया के सबसे महंगे सनग्लासेस, खरीदने के लिए बेचना पड़ जाएगा घर

  ये हैं दुनिया के सबसे महंगे सनग्लासेस, खरीदने के लिए बेचना पड़ जाएगा घर


सनग्लासेस आपकी पर्सनेलिटी को एक रॉकिंग स्टाइल देता है। फिल्मों में हीरो-हिरोइन्स को अक्सर आपने सनग्लासेस के साथ धमाकेदार एंट्री मारते हुए देखा होगा। ये सनग्लासेस काफी महंगे और स्टाइलिश भी होते हैं। अगर आप सनग्लासेस के पीछे पागल हैं तो आपको जरूर दुनिया के इन पांच सबसे महंगे सनग्लासेस के बारे में पता होना चाहिए।












चोपार्ड दे रिगो विजन सनग्लासेस


दुनिया का सबसे महंगा सनग्लास स्विस लग्जरी कंपनी ने बनाया था। इस सनग्लास के टिप एंड 24 कैरेट के 60 ग्राम सोने से बने है






और इस ग्लासेस के आर्म्स डॉटेड गोल्ड से ट्रिम किये गए है। यह बहुत ही सुन्दर सनग्लास है











लेकिन महंगा है। इस सनग्लास के कीमत लगभग 2.70 करोड़ के आस पास है।







डोल्से & गबाना सनग्लासेस


इन ग्लासेज ने कई सालो से अपने एक्सपेंसिव होने के छवि को बनाकर रखा है। यह इटैलियन फ़ैशन हाउस डोल्से एंड गबाना दुनिया का सबसे महंगा लग्जरी डिजाइनर है। इस सनग्लास में गोल्डन फ्रेम और ब्राउन-टिंटेड लेन्सेस है. 








कंपनी का नाम चश्मे के आर्म्स में डायमंड से लिखा है। इस सनग्लास के कीमत लगभग 2.50 करोड़ रूपए है।







शेल्स ज्वेलर्स एमराल्ड सनग्लासेस 


शेल्स ज्वेलर्स एक ऑस्ट्रेलियन कंपनी है जो जैक शेल्स ने बनाई थी। इन सनग्लासेस को रोमन एम्परर नीरो से प्रोत्साहित होकर बनाया गया था जो के एमराल्ड से अपनी आंखों के रक्षा करता था जब ग्लैडीएटोरियल मैच देखता है।










इस अलग से दिखने वाले चश्मे में गोल्ड का फ्रेम है जिसमे डायमंड भी लगे है. इसके कीमत लगभग 1 करोड़ के आस पास है।






गोल्ड 18 कैरेट गोल्ड स्पोर्ट सनग्लासेस


गोल्ड को रॉन लैंडो ने बनाया था जो कि 35 सालो से ऊपर तक ऑय वियर बिजनेस में थे। इन्होंने दुनिया का सबसे महँगा स्पोर्ट्स सनग्लास बनाया।इसके चश्मे का हर एक पार्ट हाथों से बना है और इसको कम्पलीट करने में 40-50 घंटे लगते है। इसके कीमत लगभग 50 लाख है।










बुल्गारी फ्लोरा सनग्लासेस



बुल्गारी के इस सनग्लास में 18 केरेट वाइट गोल्ड का फ्रेम है और इसके बॉडी पर ब्लू सेफायर और डायमंड्स है। इसका एक बेसिक मॉडल लगभग 16 लाख के आस पास भी आता है लेकिन उसमे उतने गोल्ड और डायमंड्स नही होते है। इस चश्मे के कीमत लगभग 39 लाख के आस पास है।




Read More »

मात्र 300 रुपये में ले जाएं दुनिया का सबसे छोटा AC, कूलिंग के मामले में नंबर वन

 मात्र 300 रुपये में ले जाएं दुनिया का सबसे छोटा AC, कूलिंग के मामले में नंबर वन



गर्मी के मौसम में एसी बेहद जरुरी होता है। लेकिन आज के समय में हर कोई एसी अफोर्ड नहीं कर सकता है। जाहिर है कि कई लोग पैसे की कमी के चलते एसी नहीं खरीद पाते हैं। इसी के चलते आज हम आपको लिए दुनिया के सबसे छोटे एसी की जानकारी लाएं हैं। इसकी कीमत मात्र 300 रुपये है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीदा जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे बिजली और बैटरी से चलाया जा सकता है।


कैसे काम करता है दुनिया का सबसे छोटा एसी?


इस एसी को चलाने के लिए 3 छोटी बैटरी चाहिए होती हैं। वहीं, अगर आप इसे बिजली से चलाना चाहते हैं तो इसके लिए एक यूएसबी केबल दिया जाता है। एसी का एयरफ्लो काफी अच्छा दिया गया है। एक और जो जानना बेहद जरुरी है कि अगर आप ज्यादा ठंडी हवा का आनंद लेना चाहते हैं तो इसमें एक ट्रे दी गई है। इसमें आप ठंडा पानी या बर्फ डाल सकते हैं जिससे आपको ठंडी हवा मिलेगी। वहीं, इस एसी को एयर फ्रेशनर के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स फ्लिपकार्ट या अमेजन समेत दूसरे साइट्स से भी खरीदा जा सकता है।














घर पर ऐसे बनाएं कूलर:


एसी के अलावा कूलर भी गर्मी में राहत का कारण होता है। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप घर पर पड़े बेकार सामान की मदद से कूलर बना सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह कि इसके लिए आपको महज 30 मिनट का समय लगेगा। इसके लिए आपको ज्यादातर सामान घर पर ही मिल जाएगा। बस 12V DC Motors X2, सर्जिकल IV set और mini submersible cooler pump को खरीदने की जरुरत पड़ेगी।


कूलर बनाने के लिए आपको ये सामान चाहिए:


2V DC Motors X2, mini submersible cooler pump

थर्माकॉल की शीट

ग्लू

झाड़ू

फेन ब्लैड 

कट

चाकू

मेटल वायर

सर्जिकल IV set

मार्कर पे

आइकक्रीम स्टिक


1. इसके लिए सबसे पहले आपको थर्माकॉल की शीट को 27cmX19cm की साइज के दो, 27cmX21cm के दो और 27cmX23cm के दो टुकड़े काटने होंगे।







2.  इसके बाद थर्माकॉल के छोटे टुकड़ों पर पेंसिल से गोल निशान बना लें। अब कटर की मदद से उस गोले को काट लें। इसके बाद तीन टुकड़ों को बीच से चोकोर काट लें।









3. अब इन सभी टुकड़ों को कूलर की शेप में चिपका लें।

4. ऐसा करने से आपके कूलर के ऊपर का हिस्सा तैयार हो जाएगा। अब इसके अंदर थर्माकॉल का टुकड़ा रखें। इस पर डीसी मोटर को रखा जाएगा।







 5. इसके बाद मोटर में पुखुड़ी को लगाएं और टुकड़े के ऊपर रख दें।








6. अब आइसक्रीम स्टिक लें और उस पर ग्लू लगाएं। इन्हें चोकोर आकार के हिस्से पर चिपका दें। अब इन पर कॉपर वायर लगा दें।






7. अब झाड़ू को काटकर इसे घास की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे वायर से चिपका दें।










8. इसके बाद मार्कर लें और उसकी निडिल को रीमूव करें। अब इस पर 6 छेद बनाएं और इन्हें सर्जिकल सेट से अटैच कर दें। आपको ऐसे ही तीन सेट बनाने हैं।







9. इन तीनों को सबमर्सिबल पंप में फिक्स कर दें। अब इसे तैयार हुए कूलर में फिक्स कर दें। अब पाइप में लगे वायर को मोटर में लगे वायर से अटैच करें।








10. अब जैसा फोटो में दिखाया गया है मार्कर को वैसे फिक्स करें और वायर से लॉक कर दें।








11. अब इसमें पानी डालें। अब वायर को पावर के साथ लगाएं। इससे आपका कूलर काम करना शुरु कर देगा।









Read More »