छोटी दीपा 2017, कब है छोटी दिवाली, क्या होती है
अगले दिन और मुख्य दिवाली से एक दिन पहले मनाई जाती है। हिंदू कैलेंडर के हिसाब से ये कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की 14वीं को मनाई जाती है। इसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें :- धनतेरस पर इस विधि से करें पूजा, चमक जाएगी किस्मत
इस दिन घर की साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है। साथ ही शॉपिंग की भी धूम रहती है।
इस दिन भगवान श्री कृष्ण और सत्यभामा ने नरकासुर का वध किया था।
इसे भी पढ़ें :- सचिन तेंदुलकर की ज़िन्दगी का रोमांटिक पहलू भी दिखाएगी बायोपिक 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स'
जैसा कि इसका नाम ही छोटी दिवाली है तो इस दिन दिवाली का पर्व भी मनाया जाता है,
लेकिन छोटे स्तर पर। छोटी दिवाली के दिन घर को फूलों से सजाया जात है और घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाती हैं।
नरक चतुर्दशी कथा
नरकासुर एक पापी राजा था। उसे वर मिला हुआ था कि वो सिर्फ मां भूदेवी के हाथों ही मारा जाएगा। इसलिये नरकासुर ने स्वर्ग लोक पर अत्याचार करना शुरू कर दिये। सभी देवता भगवान कृष्ण के पास गए।
भगवान कृष्ण अपनी पत्नी सत्यभामा जो कि भूदेवी का पुनर्जन्म थीं उन्हें रथ में लेकर नरकासुर से युद्ध करने जा पहुंचीं। नरकासुर ने एक तीर मारा जो कि श्रीकृष्ण को लगा।
इसे भी पढ़ें :- चाय का स्वाद बढ़ाने के अलावा वजन कम करने में भी मददगार है इलायची
सत्यभामा इससे गुस्से में आ गईं। सत्यभामा ने तीर से नरकासुर का वध कर दिया। असुर के मारे जाने पर सभी लोगों ने खुशियां मनाईं।
नरक चतुर्दशी पूजा
सूरज निकलने से पहले उठ कर शरीर पर तेल या उबटन लगाएं। इसके बाद स्नान करें। स्नान करने के बाद दक्षिण की ओर मुंह करके हाथ जोड़ें और यमराज जी से प्रार्थना करें। पूरा दिन भगवान का आचरण करें और शुभ कार्य करें।
नरक चतुर्दशी पूजा
शाम के वक्त सभी देवी देवताओं की पूजा के बाद तेल के दीपक जलाकर मुख्य दरवाजे की चौखट पर रखें। अपने कार्यस्थल के मुख्य द्वार पर भी दीपक जलाएं। ऐसा करने से एक तो पाप नष्ट होते हैं और दूसरा माता लक्ष्मी का निवास होता है।









No comments:
Post a Comment