दिवाली: आखिर क्यों करते हैं लक्ष्मी और गणेश की पूजा एक साथ
दिवाली के दिन लक्ष्मी जी की पूजा का विधान है। आमतौर पर जब पूजा की जाती है तो लक्ष्मी पूजन के साथ भगवान विष्णु की पूजा होती है
इसे भी पढ़ें :- दीपावली सज्जा: कहां लगाएं लक्ष्मी की तस्वीर ताकि आए खुशहाली
लेकिन दिवाली को लक्ष्मी और गणेश की पूजा की जाती है।
शयद बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इस दिन लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा क्यों की जाती है।
इसे भी पढ़ें :- सचिन तेंदुलकर की ज़िन्दगी का रोमांटिक पहलू भी दिखाएगी बायोपिक 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स'
इस बारे में एक कहानी है जो कि सबसे अधिक प्रचलित है।
एक बार एक राजा ने खुश होकर एक लकड़हारे को एक चंदन का जंगल उपहार के रूप में भेंट किया।
वह लकड़हारा बहुत साधारण आदमी था।
उसे चंदन की लकड़ी का महत्व और कीमत पता नहीं था।
इसे भी पढ़ें :- चाय का स्वाद बढ़ाने के अलावा वजन कम करने में भी मददगार है इलायची
लकड़हारा रोज जंगल से चंदन की लकड़ियां लाता और उसे जलाकर खाना बनाता था।









No comments:
Post a Comment