Pages

Search This Website

Monday, October 16, 2017

धनतेरस पर शॉपिंग और पूजा के लिए ये है शुभ मुहूर्त, जानें- शेयर से लेकर कार तक कब करें खरीदारी

  धनतेरस पर शॉपिंग और पूजा के लिए ये है शुभ मुहूर्त, जानें- शेयर से लेकर कार तक कब करें खरीदारी



‘धनत्रयोदशी’ यानी धनतेरस मंगलवार को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दिन आदि वेद्य भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना के साथ खरीदारी का विशेष महत्व है। कोई नई बाइक, कार, प्रॉपर्टी, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, कपडे़ आदि की खरीदारी करेगा तो कोई सोने-चांदी के आभूषणों में बंपर निवेश करेगा।















इन सबकी खरीदारी के वैसे तो सुबह से शाम तक तमाम उत्तम मुहूर्त हैं, लेकिन किसी भी चीज की खरीद निर्धारित मुहूर्त में की जाए तो सबसे श्रेष्ठ माना जाता है।










उधर, शहर में धनतेरस की रौनक परवान चढ़ने लगी है।











लखनऊ के तमाम रोशनी से जगमगा उठे हैं। आचार्य प्रदीप ने बताया कि धनतेरस पर मंगलवार को शॉपिंग के तमाम मुहूर्त के अलावा भगवान धनतेरस की पूजा-अर्चना के श्रेष्ठ मुहूर्त सुबह से ही मिलने शुरू हो जाएंगे








घरों और प्रतिष्ठानों में शाम 7 बजकर तीन मिनट से वृष लग्न में भगवान धनतेरस की पूजा का उत्तम मुहूर्त है, जो रात 9 बजे तक रहेगा।









उन्होंने बताया कि 16 अक्तूबर सोमवार देर रात 12:17 बजे से त्रयोदशी लग जाएगी, जो 17 अक्तूबर की रात 11:55 बजे तक रहेगी। धन त्रयोदशी पर गोधूलि बेला भी पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त हैं। उन्होंने बताया कि इस बार ऋण मोचन योग होने के चलते लंबे समय से कर्ज न चुका पाने वाले लोग ऋण चुका सकते हैं।








अगर वे पूजन के बाद ऋण चुकाना शुरू करेंगे तो अगली धनतेरस तक ऋण से मुक्ति पा लेंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पड़ रही धनतेरस के चलते निवेश आदि में मंदी रहने के संकेत भी मिल रहे हैं। इसी दिन आदि वैद्य भगवान धनवंतरि की जयंती भी मनाई जाएगी और उनकी पूजा-अर्चना कर निरोगी रहने का आशीर्वाद लिया जाएगा।













धनतेरस पर खरीदारी के मुहूर्त




आचार्य के मुताबिक धनतेरस पर स्थिर और अस्थिर लग्न में खरीदारी का विशेष योग है। उनके मुताबिक ही धनतेरस की खरीदारी करनी चाहिए।





प्रॉपर्टी, जमीन, जायदाद, मकान, दुकान, आभूषण, सोना, चांदी एवं अन्य कीमती धातु के लिए सबसे उत्तम मुहूर्त


सुबह 8:18 बजे से 10:35 बजे तक।

दोपहर 2:25 बजे से 3:56 बजे तक।

शाम 7:03 बजे से रात 9 बजे तक।









दोपहिया व चार पहिया वाहन, टीवी, फ्रिज, एसी, कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के लिए सबसे उत्तम मुहूर्त


सुबह 06:08 बजे से 08:18 बजे तक।
दोपहर 12:40 बजे से 2:25 बजे तक।
शाम 5:25 बजे से 7:03 बजे तक।

शेयर आदि की खरीद-फरोख्त के लिए भोर 3:45 बजे से सुबह 6 बजे तक का समय शुभ है जबकि कॉस्मेटिक्स, सजावटी वस्तुओं और महंगे परिधानों की खरीदारी के लिए शाम 7 बजे से रात 11:33 बजे तक समय उपयुक्त रहेगा।



No comments:

Post a Comment