इस दिवाली बहुत कुछ सस्ता, टीवी से घर खरीदने तक काफी कुछ मिल रहा फ्री
दीपोत्सव की शुक्र पुष्य नक्षत्र के मुहूर्त से शुभ शुरुआत हुई है। उदयकाल से सर्वार्थ सिद्धि योग होने से बाजारों में शुक्रवार को पूरे दिन रौनक रही और शहरवासियों ने जमकर खरीदारी की। धनतेरस से तीन दिन पहले बाजारों में धन की वर्षा हुई। विभिन्न बाजारों में शुक्रवार को पूरे दिन करीब 250 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है। दीपावली के बाद सावों का सीजन शुरू होने का फायदा भी बाजार को मिल रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में नई-नई स्कीम और ऑफर मिलने से खरीदारों को इस दिवाली बहुत कुछ काफी सस्ता लग रहा है। टीवी से लेकर घर खरीदने तक पर काफी कुछ फ्री मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें :- क्यों बॉलीवुड? इन 15 दिनों को पनौती मानता है,
ऐसे में ग्राहकों में जबर्दस्त उत्साह है। खरीदार इन ऑफर्स का फायदा लेने के लिए दीपावली के साथ शादी की खरीदारी भी कर रहे हैं। इसके चलते शुक्रवार को शहर के त्रिपोलिया, नई सड़क, घंटाघर, सरदारपुरा, हाउसिंग बोर्ड, पावटा, बासनी, रातानाडा सहित विभिन्न बाजारों में भीड़ उमड़ी।
बिग ऑफर्स व ईजी फाइनेंस से बड़े प्रॉडक्ट्स की डिमांड
इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम में इस बार स्मार्ट एलसीडी और अल्ट्रा स्मार्ट एलईडी सहित बड़े प्रॉडक्ट्स की डिमांड है। गणेशम इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वयं राठी के अनुसार बिग ऑफर्स और ईजी फाइनेंस के चलते खरीदार इस बार बड़ा निवेश कर रहे हैं। 40 इंच के ऊपर के टीवी और 300 लीटर से बड़े फ्रिज पर फोकस है। पुष्य नक्षत्र पर शहर में 50 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है।
इसे भी पढ़ें :- सचिन तेंदुलकर की ज़िन्दगी का रोमांटिक पहलू भी दिखाएगी बायोपिक 'सचिन : अ बिलियन ड्रीम्स'
प्रॉपर्टी: कीमतें काफी कम, रजिस्ट्री तक फ्री का ऑफर दे रहे डेवलपर्स
इस बार खरीदारों का छोटी प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर अधिक फोकस है। प्रॉपर्टी व्यवसायी और आशापूर्णा बिल्डकॉन के करणसिंह उचियारड़ा ने बताया कि छोटे भूखंड और मकान को लेकर पूछताछ बढ़ी हैं। अफोर्डेबल हाउसिंग को लेकर भी जबर्दस्त उत्साह है। सरकारी योजनाओं में सब्सिडी सहित डेवलपर्स की ओर से आकर्षक ऑफर्स दिए जाने के कारण भी खरीदार उमड़ रहे हैं।
इस वजह से अभी प्रॉपर्टी खरीदना फायदेमंद
जीएसटी, डेवलपमेंट चार्ज में पूरी तरह छूट का ऑफर क्लब मेंबरशिप व दो साल तक मेंटेनेंस मुफ्त का ऑफर मॉड्यूलर किचन फ्री, विजिट तक पर मिल रहे उपहार सरकारी योजनाओं के तहत लाखों रुपए की सब्सिडी कई योजनाओं में रजिस्ट्री और फर्नीचर तक मुफ्त
हजारों रुपए की छूट-विभिन्न ऑफर्स से अपग्रेड कर रहे लोग
ऑफर्स के चलते टू-व्हीहर के साथ फोर व्हीलर की भी जोरदार बुकिंग हुई है। मारुति की डीलर कंपनी श्रीकृष्ण ऑटो सेल्स के एजीएम देवानंद लोहिया के अनुसार पुष्य नक्षत्र पर शहर में करीब 250 कारों की बिक्री हुई। वहीं अरोड़ा मोटर्स के कैलाश के अनुसार 800 से 1000 तक टू-व्हीलर बिके हैं। जय कार्स के सीनियर मैनेजर अक्षय के अनुसार करीब 100 करोड़ का बिजनेस हुआ है।
अभी व्हीकल खरीदने पर ये मिलेंगे फायदे
ईजी फाइनेंस सुविधा, एक-दो घंटे में ही लोन पास लोन की प्रोसेसिंग फीस में पूरी तरह छूट का ऑफर कैशबैक, फ्री इंश्योरेंस, एक्सचेंज बोनस, फ्री सर्विस कई मॉडल पर सोना-चांदी के सिक्कों का उपहार चुनिंदा कार मॉडल्स पर 25 हजार रुपए तक की छूट
इसे भी पढ़ें :- ये कारें. बिना पेट्रोल-डीजल के चलती हैं
ज्वैलरी: जीएसटी के तहत आधार-पैन कार्ड के नियम बदलने से बूम
जीएसटी के तहत आधार और पैन कार्ड संबंधित नियमों में शिथिलता से ज्वैलरी बाजार में बूम आ रहा है। दूसरे, इस बार दीपावली और सावों की सीजन के बीच कम समय होने और ज्वैलर्स की ओर से आकर्षक ऑफर्स के चलते भी खरीदार उमड़ रहे हैं।
मरुधर ज्वैलर्स के अरविंद और श्रीनाथ ज्वैलर्स के राकेश सोमानी ने बताया कि पुष्य नक्षत्र पर सोने की अच्छी खरीद हुई है।
गहने खरीदने पर ये मिल रहे हैं आकर्षक ऑफर्स
मेकिंग चार्ज में 30 फीसदी तक की छूट सिक्के, बर्तन और मूर्तियां सस्ते हुए हैं नई डिजाइन और लाइटवेट ज्वैलरी उपलब्ध गहनों की खरीद पर कई आकर्षक उपहार भी
डायमंड ज्वैलरी के मेहनताने पर 100 फीसदी तक छूट









No comments:
Post a Comment